राजनांदगांव

जनसंवाद से हो रहा है समस्याओं का निदान
18-Nov-2022 4:07 PM
जनसंवाद से हो रहा है समस्याओं का निदान

राजनांदगांव, 18 नवंबर। आम जनता और प्रशासन के बीच निकटता लाने जिला कार्यालय खैरागढ़ में  जनसंवाद की शुरूआत की गई है। प्रशासन में नवाचार लाने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर की पहल पर जनसंवाद आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोई भी आम नागरिक शासकीय अवकाश को छोडक़र बेहिचक प्रतिदिन अपनी समस्या और शिकायतों से जिला प्रशासन को अवगत करा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. सोनकर की पहल पर आम नागरिकों की समस्याओं को दूर करने कलेक्टर जनसंवाद के जरिये लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

जनसंवाद में एक ऐसा ही दिलचस्प मामला आया जिसमें खैरागढ़ तहसील के ग्राम कटंगीकला निवासी माहेन्द्र कुमार बैंक ऑफ  महाराष्ट्र शाख खैरागढ़ में खाताधारक है, जब वे एटीएम मशीन से 12 हजार रुपए निकाल रहे थे, तभी सर्वर डाउन हो गया और उन्हें पैसा प्राप्त नहीं हुआ। उसके बैंक खाते से पैसे कट जाने का मोबाईल पर मैसेज भी आ गया। मोहेन्द्र वर्मा पिछले चार माह से बैंक का चक्कर काट काटकर परेशान हो गए।

उन्होंने अपनी पीड़ा केसीजी कलेक्टर को जनसंवाद में बताई। कलेक्टर द्वारा इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते लीड बैंक मैनेजर को इसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से मोहेन्द्र के बैंक खाते में 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। इससे मोहेन्द्र का शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास जगा है। बैंक खाताधारक मोहेन्द्र वर्मा ने अपनी समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news