राजनांदगांव

छग सरकार प्रदेश में सभी वर्गों के समुचित विकास लिए प्रतिबद्ध -भूपेश
18-Nov-2022 4:08 PM
छग सरकार प्रदेश में सभी वर्गों के समुचित विकास लिए प्रतिबद्ध -भूपेश

कुमरदा को मिला तहसील का दजा, नपं में विकास कार्यों के लिए एक करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत राजनांदगांव जिलेे के खुज्जी विधानसभा के ग्राम छुरिया में स्थित लगभग 200 साल पुराने शीतला माता मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता शीतला से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है या नहीं जानने के लिए मैंने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरूआत की गयी है। वहीं हिंदी माध्यम में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन शुरू किया गया है।
भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम ऊंचाटोला के श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी तीन एकड़ की खेती है। राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी में उनका 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ। वहीं धान बेचने के एवज में उनकी फसल का सही दाम मिल रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से मिले आदान सहायता से पैसे बच रहे हैं। जिनका उपयोग वे अपने खेतों को व्यवस्थित करने में कर रहे हैं। किसान आकाश लोधी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी किए जाने से उनका 80 हजार रुपए का कर्जा माफ हुआ। जिससे उन्हें खेत भी नहीं बेचना पड़ा और अब घर की दैनिक जरूरतों की भी पूर्ति आसानी से हो जा रही है। उन्होंने गोबर बेचकर ही एक सेकंड हैंड बाइक भी खरीदी है।

ग्राम दैहान निवासी नरेश कुमार ने बताया कि घर पर मवेशी होने के कारण वे सप्ताह में 3 से 4 क्विंटल गोबर का विक्रय करते हंै। इस योजना से अब घर पर गोबर को रखने की समस्या भी दूर हुई और बदले में पैसे भी मिल रहे हैं। जिससे वे घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सके है। शीतला चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके समूह ने 2.5 लाख रुपए का गोबर बेचा। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना करते उन्हें शुभकामनाएं दी।

भेंट-मुलाकात में सीएम की घोषणाएं ...
छुरिया स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, मरकाकसा से जोब तक सडक़ निर्माण, उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनाने, तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने,  हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण, नेशनल हाईवे क्रमांक 06 सडक़ चिरचारी से जोब तक सडक़ के मजबूतीकरण का कार्य, भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जाएगी।

साथ ही नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा एवं उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news