राजनांदगांव

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से युवाओं को मिलेगा रोजगार
18-Nov-2022 4:11 PM
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से युवाओं को मिलेगा रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत डोंगरगढ़ स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को ट्रेनिंग दें। योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें। अवैध शराब और अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें। राजीव युवा मितान क्लब में शासकीय योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण दें, ताकि वे दूसरों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करें। सडक़ों की स्थिति सुधारें। खराब सडक़ जल्द ठीक करें, मोबाईल यूनिट पहुँच विहीन गांवों में पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल के क्षेत्र के गांवों में मोबाइल यूनिट की व्यवस्था हो। शिक्षकों की व्यवस्था हो। झुरा डाबरी में अवैध प्लाटिंग की शिकायत आ रही है। इस पर रोक लगाएं। प्रारंभिक तौर पर ही इस पर रोक लगा लें। जिससे बाद में समस्या नहीं होगी। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, शालाओं का औचक निरीक्षण करते रहें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पट्टा वितरण की जानकारी ली और कहा प्रमाणीकरण समय सीमा में नहीं हो रहा है। इस पर ध्यान दें।
पेंशन प्रकरण की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धा पेंशन एवं अन्य पेंशन का तुरंत निराकरण करें। डोंगरगढ़ में अन्य राज्य के लोग आते हैं, यहां सफाई पर विशेष ध्यान दें। डोंगरगढ़ में अवैध शराब, सट्टा-जुआ पर रोक लगाएं।

इस इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news