राजनांदगांव

संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जो कहा वो किया- छन्नी
18-Nov-2022 4:16 PM
संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जो कहा वो किया- छन्नी

खुज्जी विस को सौगातें देने पर जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
खुज्जी विधानसभा में गत् दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र और वहां की जनता को ढेरों सौगातें दी। इसके लिए खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो कहा वो कर दिखाया। आम जनता की तकलीफों के त्वरित निराकरण से साबित होता है कि यूं ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा बुलंद नहीं किया गया है, बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार एक नए छत्तीसगढ़ का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते तहसील साहू संघ चौकी को भवन निर्माण के लिए 20 लाख, कलार समाज के लिए अं. चौकी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख, पाल समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख, कुर्मी समाज के लिए दुगाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख और हल्बा समाज चौकी में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

इसी तरह आदिवासी कंवर समाज छुरिया परिक्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख, गोंडवाना समाज के लिए चौकी में सामुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 30 लाख, बौद्ध समाज के लिए छुरिया में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख, निषाद समाज के सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख, हल्बा समाज के सामुदायिक भवन के विस्तार एवं अन्य सुविधा के लिए 15 लाख और इसी प्रकार छुरिया के उमरवाही से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर उमरवाही में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने छुरिया में छुरिया स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण  किया जाएगा।  कुमर्दा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। इन दोनों ही घोषणाओं के बीच मरकाकसा से जोब तक सडक़ निर्माण, उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन, तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकंडरी में उन्नयन, ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण, नेशनल हाईवे क्र. 06 सडक़ चिरचारी से जोब तक सडक़ के मजबूतीकरण का कार्य, ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति और नगर पंचायत छुरिया में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा की। साथ ही आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छछछानपाहरी, रंगकठेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भी की गई है।

इसी तरह चिल्हाटी में  मुख्यमंत्री ने चिल्हाटी में कॉलेज, सहकारी बैंक की शाखा स्थापना, बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग का कार्य, आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पिचिंग, टेकाहर्रा में 33 केवी का ट्रांसफार्मर की स्थापना और टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लूबंजारी तक पक्की सडक़ का निर्माण किए जाने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news