राजनांदगांव

चिल्हाटी में कॉलेज और बैंक शाखा खुलेगी, भेंट-मुलाकात में सीएम की घोषणा
18-Nov-2022 4:20 PM
चिल्हाटी में कॉलेज और बैंक शाखा खुलेगी, भेंट-मुलाकात में सीएम की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिल्हाटी और इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने चिल्हाटी में कॉलेज और सहकारी बैंक की शाखा खोलने, बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग का कार्य कराने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पीििचंग का काम कराने, टेकाहर्रा में 33 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगवाने और टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लूबंजारी तक पक्की सडक़ के निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू भी मौजूद थे।

रियाज ऋण हुआ माफ
भेंट-मुलाकात के दौरान रियाज खान ने खुशी जाहिर करते कहा कि मेरा 5 लाख 74 हजार रुपए का ऋण था, माफ हो गया। उन्होंने बताया कि 2 साल तक अकाल पड़ा था। ट्रैक्टर को बेचना पड़ा था। आपके कर्ज माफी के निर्णय से मुझे बड़ी राहत मिली। चिल्हाटी की सोहद्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमन सात आठ झन हन। सबको फोकट में राशन कार्ड में देवत हस। मिर्चा ल घलो फोकट म दिलवा दे। फिर कहा कि खाने का तेल और माटी तेल और गैस सेलेंडर की कीमत भी कम करवा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कीमत तो केंद्र से तय होती है।

समूह ने 2.10 लाख का वर्मी कम्पोस्ट बेचा
खुर्सीटिकुल की सुनीता उइके ने बताया कि 2 लाख 10 हजार रुपए का वर्मी उनके समूह ने बेचा। एक लाख रुपए मुर्गीपालन में लगाया और तीन लाख रुपए कमाए। बटेर भी पाल रही हूं। मुख्यमंत्री बघेल ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को कम पारिश्रमिक मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते कहा कि इस मामले की जांच मुख्य सचिव करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मैं गांव-गांव इसलिए दौरा कर रहा हूं कि यदि कहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके और हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान वे जहां भी गए, वहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक की पूरी राशि मिली है। खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में इस प्रकार की पहली शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों से जुड़ा मामला है। यहां कुछ लोगों को आंशिक भुगतान किया गया है, जबकि कुछ लोगों को राशि नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ दिनों में जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन संग्राहकों को कम राशि मिली है या राशि अप्राप्त है, ऐसे संग्राहक अपने आवेदन दें। कार्यक्रम में नवाज खान, पदम कोठारी, तेजकुंवर नेताम, भोलाराम साहू, सिद्धार्थ कोमल परदेशी, महादेव कावरे, बीएन मीणा, एस. जयवर्धन, वाय. अक्षय सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

लाखड़ी भाजी, चटनी-भजिया का लिया स्वाद
खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में भूपेश बघेल ने दोपहर का भोजन किसान ईश्वरलाल रामा के घर में किया। ईश्वरलाल और उनके परिवारवालों ने मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया। मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी भोजन परोसा गया। परोसे गए लाखड़ी भाजी, अमाड़ी का चटनी, कुम्हड़ा का भजिया, जिमी कांदा, गोभी भाजी, कोचई पत्ता का बखोरी और पपीता का बड़ा का मुख्यमंत्री ने बड़े सादगी के साथ ग्रहण किया। उन्होंने ईश्वर लाल के परिवार को स्नेह के साथ भोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के साथ इंद्ररशाह मंडावी, छन्नी साहू ने भी भोजन ग्रहण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news