राजनांदगांव

हैंडपंप में पानी गुणवत्ता की शिकायत, पीएचई ने की जांच
19-Nov-2022 4:08 PM
हैंडपंप में पानी गुणवत्ता की शिकायत, पीएचई ने की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत छुरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में श्रीमती शारदा सिन्हा द्वारा हैंडपंप में पानी की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत पाए जाने पर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में शुक्रवार को छुरिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल का सैम्पल लेकर परीक्षण किया तथा रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार 2 हैंडपंप के पानी के नमूने पेयजल के मापदंडों के अनुरूप है एवं एक हैंडपंप के पानी के नमूने में आयरन की मात्रा निर्धारित मानक से थोड़ा अधिक पाई गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 12 में पेयजल की अच्छी उपलब्धता है। विशेषकर इस क्षेत्र में लगभग 3 परिवार रहते हैं और यहां 3 हैंडपंप हैं। हैंडपंप का उपयोग नहीं हो रहा है, इसके कारण आयरन दिखाई दे रहा है। आज हैंडपंप अच्छे से चलाकर सैम्पल लिया गया तो आयरन की मात्रा में कमी आई। उन्होंने बताया कि हैंडपंप से लिए गए  नमूने एवं भेंट-मुलाकात के दौरान दिए पानी के नमूने में भिन्नता है। यह शिकायत सत्य नहीं पाया गया।

इस दौरान शारदा सिन्हा के घर स्थित बोरवेल तथा आसपास के अन्य 3 हैंडपंप का सैम्पल भी लिया गया। शारदा सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारण मेरा राशन कार्ड भी बन गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत का निराकरण होने पर बहुत संतुष्ट हंै और उन्होंने मुख्यमंत्री को बहुत धन्यवाद दिया। सीएमओ सचिन गुप्ता ने कहा कि उनका एपीएल कार्ड पहले से बना हुआ था।

यहां अमृत 2.0 मिशन के तहत छुरिया नगर पंचायत तथा वार्ड 12 में भी पाईप लाईन, ओवर हेड टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत बनाने के लिए प्रस्तावित है। समस्त छुरिया नगर पंचायत में पेयजल की व्यवस्था की गई है। चूंकि वहां केवल 3 घर निवास करते हैं जो बसाहट से 1300 मीटर दूर है इसके लिए 3 हैंडपंप की व्यवस्था की गई है।

मानक रूप से 100 घर के लिए एक हैंडपंप व्यवस्था की जाती है, लेकिन वहां पेयजल के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। तहसीलदार  अरूणिमा टोप्पो, एनएबीएल से मान्यता प्राप्त पीएचई लैब राजनांदगांव केमिस्ट पूर्णिमा मिश्रा, एसडीओ पीएचई प्रतिभा बंजारे, सब इंजीनियर तारा वैष्णव, लैब असिस्टेंट सीमा साहू एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news