रायगढ़

पावरग्रिड के स्टोर रूम से मशीन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
28-Nov-2022 2:42 PM
पावरग्रिड के स्टोर रूम से मशीन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

आरोपियों से दो हिल्टी मशीन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  28 नवंबर।
साइबर सेल चौकी प्रभारी जूटमिल के नेतृत्व में कल जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम तरकेला स्थित पावरग्रिड के स्टोर रूम से हिल्टी मशीन की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 2 नग हिल्टी मशीन की जब्ती कर रिमांड पर भेजा गया है।  

पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को पुलिस चैकी जूटमिल में इंजीनियर रानाजीत जाना, बेनीकुंज कलोनी चैकी जूटमिल रायगढ़ आवेदन देकर  पावरग्रिड तरकेला के स्टोर रूम से सामानों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता बताया कि पावरग्रिड में सिविल कार्य का ठेका लिया है। वर्ष 2017 से कंपनी का काम पावरग्रिड में चल रहा है तथा वर्ष 2020 से पावर ग्रिड तरकेला में इंजीनियर के पर पद कार्यरत है। 07 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोर पावरग्रिड बांउड्री दिवाल को फांद कर स्टोर रूम के पीछे टिना के सीट को काटकर स्टोर रूम में घुसकर रूम में रखे हिल्टी मशीन 02 नग एवं सरिया कटर मशीन 02 नग को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर नकबजनी (धारा 457, 380 आईपीसी) का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी ।

कल चैकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से चोरी में संदेही रितेंद्र सारथी और सुनील सारथी के होने की सूचना दिया। सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों को तस्दीकी के लिए हिरासत में लिया गया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने पर बताये  कि दोनों 07-08 नवंबर की रात्रि पावरग्रिड से 2 नग हिल्टी मशीन चोरी कर 1-1 अपने घर में छुपा रखा रखें हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 2 नग हिल्टी मशीन जुमला 50,000 का जप्त कर। आरोपी रितेंद्र उर्फ हदरू सारथी पिता जीवन सारथी उम्र 22 साल निवासी ओ ब्लॉक बजरंगपारा निगम कॉलोनी चैकी जूटमिल, सुनील उर्फ चद्दर सारथी पिता रामलाल सारथी उम्र 29 साल निवासी बी ब्लॉक बजरंगपारा निगम कॉलोनी चैकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news