कवर्धा

खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल
29-Nov-2022 8:25 PM
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल

बोड़ला, 29 नवंबर। विकासखंड के ग्राम बैजलपुर में हुए मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराने से हुए हादसे में दंपत्ति में से एक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया विकासखंड के ग्राम कामठी में छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोड़ला के पास  स्थित ग्राम बोल्दा कला से छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  गांव के अन्य लोग अपने अपने साधन मोटरसाइकिल व अन्य साधनों में छटी में गए थे, जिनमें दुकलहा पटेल साकिन बोल्दा कला (57 वर्ष) अपनी पत्नी उर्मिला पटेल के साथ छठी कार्यक्रम में कामठी शामिल होने गए थे ।

छठी कार्यक्रम से वापस आते समय देर रात ग्राम बैजलपुर में तरेगांव दलदली मुख्य सडक़ में कमलेश वर्मा के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल के टकराने से दोनों दंपत्ति गिर गए और दोनों को गंभीर चोटे आई।

दुर्घटना के कारण में सामने से आ रहे वाहन के तेज लाइट से बाइक चला रहे दुकलहा पटेल की आंखे चौन्धिया गई जिससे वे व उनकी पत्नी  सडक़ के बाजू में खड़े ट्रैक्टर से जा टकराए। स्थानीय लोगों व उनके परिजनों की मदद से उन्हें तत्काल बैजलपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला रिफर कर दिया गया।

जहां उपचार के दौरान दुकलहा पटेल की मौत हो गई और उनकी पत्नी  का इलाज चल रहा था, उन्हें भी उचित इलाज के लिए सवेरे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र के दिशा निर्देश पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई और सवेरे थाना प्रभारी व स्थानीय जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी की मदद से शव का पोस्टमार्टम जल्द ही करवा कर शव को कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि घटना में  ग्राम बोरिया के ट्रैक्टर से जो कि धान  खाली करके सडक़ के किनारे खड़ा था जिसमें ही टकराने से दूकल्हा पटेल की  मौत हुई है पुलिस सडक़ किनारे स्थित सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे में भी दुर्घटना की वजह को जानने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है और अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news