कवर्धा

स्कूल जाते कुत्ते ने दो बच्चों को काटा, डायल 108 ने पहुंचाया अस्पताल
29-Nov-2022 8:41 PM
स्कूल जाते कुत्ते ने दो बच्चों को काटा, डायल 108 ने पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 नवंबर।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के बैगा  बाहुल्य ग्राम पंचायत लरबक्की के आश्रित ग्राम धूमाछापर में स्कूल जाते समय दो बैगा बच्चों को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। जिसे डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया ।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे ग्राम धुआं छापर के दोनों बैगा बच्चे जिनमें गौतरीन पिता कमल बैगा (7) व दूसरा  मंदलाल पिता प्रताप बैगा (7) गांव के स्कूल की ओर जा रहे थे तथा दूसरा  उसके पीछे जा रहा था, उसी दौरान एक पागल कुत्ते ने पहले गौतरीन को काटा, उसके बाद कमल को भी दाहिने हाथ में काट दिया ,जिससे उनके दाहिने  हाथों में गहरा जख्म बन गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते को डरा कर भगाया नहीं तो वह बच्चों को और भी बुरी तरीके से काट सकता  था।

घटना के तुरंत बाद लोगों ने आपातकालीन सुविधा डायल 108 को फोन किया जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला से आपातकालीन सेवा प्रदान करने वाली डायल 108 की टीम के चालक संदीप ईएमटी विजय साहू ने 40 किलोमीटर सफर तय कर घायल बच्चे को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news