बीजापुर

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, परिजन ले गये शव
29-Nov-2022 9:50 PM
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, परिजन ले गये शव

सभी भैरमगढ़ क्षेत्र के निवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 नवंबर।
शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों की संयुक्त टुकड़ी ने मिरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत चार नक्सलियों को मार गिराया था। जिनकी पहचान कर दो शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। 

26 नवंबर को मिरतुर थाना क्षेत्र से करीब 14 किलोमीटर दूर पोमरा के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों के साथ  मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे। साथ ही मौके से एक 303 एक 315 व एक मस्कट रायफल बरामद किया था। जवानों ने मृत नक्सलियों के शव शिनाख्ती के लिए  जिला मुख्यालय लाया था। 

सोमवार को यहां भैरमगढ़ क्षेत्र से पहुंचे मृत नक्सलियों के परिजनों ने उनकी शिनाख्ती कर दो मृत नक्सलियों के शव अपने साथ ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सुखराम उम्र 29 निवासी घुड़साकल, मनीराम ओयाम उम्र 25 निवासी बेचापाल, ललिता उर्फ लाली ओयाम उम्र 30 निवासी बड़ेपल्ली व मंगली फरसा उम्र 28 निवासी किसकल मिडकोपारा शामिल हैं। ये सभी भैरमगढ़ क्षेत्र के ही रहने थे। 

बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि दो माओवादियों के शव परिजन ले कर गए हैं। पुलिस को मारे गए माओवादियों के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है। जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news