सुकमा

अब अपनों से आसानी से बातें होंगी, जीओ 4जी की सेवाएं हुई बहाल
29-Nov-2022 10:04 PM
अब अपनों से आसानी से बातें होंगी, जीओ 4जी की सेवाएं हुई बहाल

सात माह में जीरो नेटवर्क वाले 13 स्थानों पर जिओ 4जी टॉवर स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 29 नवम्बर।
जिले में शासन प्रशासन के द्वारा संचार सुविधाओं के विस्तार और सुदृढिक़रण के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। सुकमा में कई ऐसे क्षेत्र थे, जहां वर्षों से मोबाइल नेटवर्क नहीं थे। इन जीरो नेटवर्क क्षेत्र के ग्रामीणों को ना तो मोबाइल का पता तो था लेकिन बिना नेटवर्क के दूर रह रहे अपनो से संवाद के लिए परेशानी होती थी। नई पीढ़ी के युवाओं का वास्ता समार्टफोन से तो रहा, पर अच्छे नेटवर्क और सिग्नल के अभाव में वह इंटरनेट की दुनिया से परिचित नही रहे। 

आज परिस्थितियां बदल रही है। शासन प्रशासन के निर्देशन पर  जिले में संचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिले के ऐसे क्षेत्र जहां किसी भी नेटवर्क की पंहुच नही है, उनका सर्वे कार्य कर वहां मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले 7 महिनों में जिले के 13 स्थानों पर मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। जिनमें मई माह में सबसे पहले गीदमनाला में टॉवर स्थापित किया गया। साथ ही कोण्टा के संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम मिनपा, एल्मागुण्डा, नागलगुण्डा के ग्रामीणों को 4जी नेटवर्क की सुविधा मिली।
 आज की स्थिति में अतकारीरास, कुमाकोलेंग, पोंदुम, चिंगावरम, पाकेला, किकिरपाल, रामपुरम, बड़ेसट्टी, गंजेनार में भी ग्रामीण 4जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अब वे बिना किसी जद्दोजहद के अपनों से विडियो कॉल पर बात करते हैं।

बीएसएनएल 4जी टॉवर भी लगाए जाएंगे
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि universal service obligation fund  द्वारा जिओ टॉवर के साथ ही बीएसएनएल टॉवर भी स्थापित किए जाने हैं, जिसके लिए सर्वे कार्य प्रगति पर है। बीएसएनएल द्वारा 53 नए 4जी टॉवर स्थापित करने के साथ ही वर्तमान में क्रियाशील 2जी/ 3जी के 26 टॉवरों को 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news