बीजापुर

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आगाज
01-Dec-2022 9:33 PM
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़  अभियान का आगाज

1 से 21 तक ग्रामीण क्षेत्रों में होगी मलेरिया जांच
बीजापुर, 1 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ को मलेरिया मुक्त बनाने शासन द्वारा संचालित मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सातवें चरण का शुभारंभ आज जिले के चारों विकासखंडों में हुआ। 

इस अभियान के अंतर्गत जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत शत प्रतिशत लोगों का मलेरिया जांच करने एवं सकारात्मक पाए जाने पर पूर्ण उपचार करने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम ईटपाल में उक्त अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

इसी तरह भैरमगढ़ में जनपद अध्यक्ष  दशरथ कुंजाम, उसूर जनपद उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीराबोइना के द्वारा स्वयं का रक्त परीक्षण करवाकर इस अभियान का शंखनाद किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील भारती एवम जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आदित्य साहू के द्वारा एक हफ्ते पूर्व ही विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। एक से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news