राजनांदगांव

अधिकार शिकायतों का करें त्वरित निराकरण आयुक्त ने की जल विभाग की समीक्षा
27-Dec-2022 5:11 PM
अधिकार शिकायतों का करें त्वरित निराकरण आयुक्त ने की जल विभाग की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार को जल विभाग के अधिकारियों एवं अमृत मिशन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर अमृत मिशन के शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वार्डों में पानी की जांच प्रतिदिन कराया जाए। पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते तत्काल निराकरण किया जाए। गंदे पानी आने की शिकायत, पाईप लाईन लिकेज संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण करें, ताकि साफ  एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन द्वारा जिस वार्ड में इंटर कनेक्शन किया जा रहा है, उस वार्ड में इंटर कनेक्शन कार्य के पूर्व आम जनता को सूचित करें, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा इंटर कनेक्शन के पश्चात गड्ढो को तत्काल समतल करें, ताकि आवागमन में असुविधा न हो। 
उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत इंटर कनेक्शन कार्य पूर्णता की ओर है तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में जल प्रभारी अधिकारी एवं सभी उप अभियंता आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। 
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, प्र. सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, अमृत मिशन के पीडीएमसी के डीटीएल विकास मैगी सहित उप अभियंतागण तथा संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news