राजनांदगांव

फूलों की खेती से गुलाब और पोषण की बदली दुनिया
28-Dec-2022 3:15 PM
फूलों की खेती से गुलाब और पोषण की बदली दुनिया

गेंदा और डेजी की बिक्री से कमाये 2 लाख 20 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
गुलाब साहू एवं पोषण साहू के खेतों में दूर तक गेंदे एवं डेजी के फूलों की अनोखी छटा बिखरी हुई है। ग्राम मनगटा में फूलों की खेती से  गुलाब साहू एवं पोषण साहू की दुनिया बदल गई है। पोषण साहू ने बताया कि फूलों की माला एवं डेकोरेशन के लिए गेंदे एवं डेजी के फूलों की मार्केट में बहुत डिमांड है। यहां के फूल राजनांदगांव शहर के अलावा भिलाई एवं दुर्ग के मार्केट भी भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि धान की खेती के अपेक्षा फूलों की खेती में कम मेहनत लगती है। फूलों की बिक्री से अभी तक 2 लाख 20 हजार रुपए की आय हुई है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पुष्प क्षेत्र विस्तार अंतर्गत गेंदा के फूलों की खेती के लिए शासन की ओर से 16 हजार रुपए का अनुदान मिला है। 

पोषण साहू ने बताया कि अब वे बांस की स्टेकिंग लगाकर गेंदे की खेती करेंगे। जिससे ज्यादा फूलों का उत्पादन होगा। अभी मार्केट में गेंदा 50 रुपए प्रति किलो और डेजी 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि धान के बदले गेंदा की खेती के लिए उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि लगभग 30 हजार रुपए प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग से उन्हें कीटनाशक, खाद एवं तकनीकी मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। 
सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा है एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news