राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के बच्चों ने जीते 10 अवार्ड
28-Dec-2022 3:21 PM
छत्तीसगढ़ के बच्चों ने जीते 10 अवार्ड

 फैशन-शो व नृत्य में प्रदेशभर के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
आरके किड्स फैशन रनवे छत्तीसगढ़ के बच्चों ने नेशनल के कार्यक्रम वल्र्ड ऑफ  टैलेंट में 17 दिसंबर 2022 दिल्ली के प्रगति मैदान नेशनल साइंस सेंटर ऑडिटोरियम में 16 अवार्ड में से 10 अवार्ड छत्तीसगढ़ के नाम किए। 
कविता सोनी एवं राकेश सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में पहली बार स्टेट लेवल का बच्चों की फैशन-शो प्रतियोगिता 25 दिसंबर 2021 में करवाई गई थी। जिसमें बच्चों को नेशनल प्रतियोगिता वल्र्ड ऑफ टैलेंट में भाग लेने का मौका मिला। बच्चे दिल्ली प्रगति मैदान के नेशनल साइंस सेंटर के ऑडिटोरियम में पार्टिसिपेट करने 14-19 दिसंबर गए। जिसमें छत्तीसगढ़ की ग्रुप डांस, फैशन शो एवं नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने ऐसा रुझान डाला और 10 अवार्ड बच्चों ने छत्तीसगढ़ के नाम किया। छोटे और बड़े दो ग्रुप में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

बुधवार को फाउंडर के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में बताया कि फैशन शो के ग्रुप ए में पहला अद्विका यूके कोरबा, दूसरा आराध्या सिंह डोंगरगढ़ ,तीसरा शिवांग शर्मा चांपा और स्पेशल परफार्मेंस दीपान सोनी कोरबा ने बाजी मारी। वहीं ग्रुप बी में पहला श्रेया पाठक राजनांदगांव, तीसरा तानिया गुप्ता चांपा के साथ डांस प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अपना नाम आगे रखते ग्रुप में आद्रिका यूके कोरबा, शिवाक शर्मा चांपा एवं ग्रुप बी में पहला प्रमण सेठिया राजनांदगांव, दूसरा जानवी केडिया रायपुर ने अपना नाम अर्जित करवाया।

वल्र्ड ऑफ टैलेंट की फाउंडर की कामाक्षी जिंदल ने बताया कि 7 स्टेट के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। जिसमें छत्तीसगढ़ से 12 बच्चे आए। 9 बच्चों ने प्रतियोगिता में विशेष नाम दर्ज कराया। उसी के साथ नैना पटेल, छाया पटेल, स्टीम पुजन, आर्य गुप्ता जैसी टैलेंटेड बच्चों ने मंच के रंगों को बढ़ा दिया। कविता सोनी, राकेश सोनी और शीतल देवांगन जिनके नेतृत्व में बच्चे दिल्ली तक गए। बच्चों एवं प्रत्येक अभिभावक ने सामूहिक नृत्य हो, फैशन शो हो या डांस हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग दिया। जिससे आज छत्तीसगढ़ के बच्चों ने 10 अवार्ड अपने नाम किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news