रायपुर

भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल है, भुनाने की जरूरत...
28-Dec-2022 4:56 PM
भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल है, भुनाने की जरूरत...

बस्तर में जामवाल-पवन साय का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर।
प्रदेश भाजपा संगठन के दो प्रमुख नेता अजय जामवाल, और पवन साय बस्तर प्रवास पर हैं। वो विधानसभावार बैठकें ले रहे हैं। दोनों नेता कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है, और इसको कैश कराने की जरूरत है। 

क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन) अजय जामवाल, और महामंत्री (संगठन) पवन साय बस्तर दौरे पर निकले हैं। वो जगदलपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, और बीजापुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि बैठक में सिर्फ अजय जामवाल का ही उद्बोधन हो रहा है। वो कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं, और कुछ से अकेले में चर्चा कर जमीनी हालात का आंकलन करने में जुटे हैं। 

बस्तर में पिछले दो चुनाव में भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। संभाग की 12 सीटें कांग्रेस के पास है। ऐसे में यहां कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए हर संभव कोशिश हो रही है। जामवाल हर जगह कार्यकर्ताओं से आव्हान कर रहे हैं कि  शक्ति केंद्र, और बूथ को मजबूत बनाए। उनका कहना है कि जनता में भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। इसे कैश कराने की जरूरत है। प्रदेश में 2023 में पार्टी की सरकार बनाना है। 

दोनों नेता सुकमा से बैठक के बाद देर रात कोंडागांव पहुंचेंगे, और गुरुवार को कोंडागांव विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही नेता वहां स्थानीय मुद्दों को टटोल रहे हैं। पिछले कुछ समय से बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में कथित तौर पर धर्मांतरण को लेकर, विवाद और तनाव की स्थिति है। इस पूरे मामले पर भाजपा की पैनी नजर है, और आने वाले समय में पार्टी पुरजोर तरीके से उठाएगी।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news