रायपुर

पार्षद उप चुनाव: 38 दावेदार,10 मैदान से हटे 9 जनवरी को वोटिंग
28-Dec-2022 5:00 PM
पार्षद उप चुनाव: 38 दावेदार,10 मैदान से हटे 9 जनवरी को वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर।
नगरपालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन पदों के लिए 09 जनवरी 2023 को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक  मतदान होगा। 12 जनवरी को मतगणना व परिणामों की घोषणा की जाएगी।

 उप निर्वाचन के लिए 14 नगरीय निकायों में कुल 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 02 नामांकन खारिज किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के पश्चात 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
 

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 16 के लिए 03 अभ्यर्थी, नगर पंचायत बलौदा में वार्ड क्र. 05 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगर पंचायत नया बारद्वार के वार्ड क्र. 07 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्र. 27 के लिए 05 अभ्यर्थी, नगरपंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र. 12 के लिए 03 अभ्यर्थी,नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्र. 14 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका  मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्र. 03 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 22 के लिए 03 अभ्यर्थी, नगरपालिका बलौदाबाजार के वार्ड क्र. 05 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपंचायत आमदी के वार्ड क्र. 02 के लिए 02 अभ्यर्थी और के वार्ड क्र. 09 के लिए 02 अभ्यर्थी,

नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र. 01 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका डोंगरगढ़ के वार्ड क्र. 06 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका  कवर्धा के वार्ड क्र. 19 के लिए 04 अभ्यर्थी तथा नगरपंचायत पखांजूर के वार्ड क्र. 13 के लिए 02 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news