रायपुर

कोरियर सर्विस के नाम पर 50 हजार रूपए की ठगी
28-Dec-2022 5:01 PM
कोरियर सर्विस के नाम पर  50 हजार रूपए की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर।
टिकरापारा इलाके में एक महिला ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया। ठग ने सर्विस चार्ज के नाम पर यूपीआई में 2 रूपए मांगे। फिर उसके खाते से 50,460 रूपए धोखे से निकाल लिया। 420 का अपराध दर्ज।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ीनाका लक्ष्मीनगर निवासी चुन्नी गजेंद्र ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर को कोरियर से पार्सल मंगाया था। पार्सल को ट्रेस करने के लिए गुगल से कोरियर सर्विस का नम्बर सर्च कर बताए गए 0754101109 नम्बर पर फोन लगाया गया। पर उस नम्बर से संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद 09153290792 अन्य नम्बर से उसको फोन आया। जिसमें आरोपी मोबाईल धारक से पार्सल के बारे में पूछने पर कहा कि आपको जो भी सर्विस चाहिए वो 24 घंटे के  अंदर आपके डिलिवर हो जाएगा। जिसके लिए सर्विस चार्ज की मांग करने लगा। चुन्नी के पूछने पर बताया की इसके लिए आपको यूपीआई से 2 रूपए शुल्क देना होगा। जिस पर चुन्नी ने उसके खाते में पैसे ट्रंासफर कर दिया। जिसके बाद उसके खाते से दो बार में आरोपी ने धोखे से 50हजार 460 रूपए उसके खाते से निकाल लिए। पैसे कटने को लेकर मोबाईल धारक को फोन लगाले पर उसका नम्बर बंद आने लगा। जिसपर चुन्नी ने ऑनलाईन ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर 420 का  अपराध दर्ज कर मोबाइल नम्बर को टे्रस कर अज्ञात आरोपी की तलाश करने में जुटी है।   

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news