राजनांदगांव

गैंदसिंह का बलिदान अविस्मरणीय -छन्नी सामाजिक भवन के लिए 4 लाख की घोषणा
28-Dec-2022 6:40 PM
गैंदसिंह का बलिदान अविस्मरणीय -छन्नी सामाजिक भवन के लिए 4 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक छन्नी साहू इन कार्यक्रमों में अतिथि बतौर शामिल हुईं। उन्होंने इन आयोजनों के दौरान शहीद श्री गैंदसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।

शक्ति दिवस के अवसर पर ग्राम बरबसपुर, परेवाडीह और बडग़ांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। यहां अतिथि के रूप में विधायक छन्नी साहू का ग्रामीणों ने स्वागत कर अभिनंदन किया। अलग-अलग कार्यक्रमों में विधायक श्रीमती साहू ने घोषणाएं भी की और निर्माण कार्यों का लोकर्पण भी किया।

इस दौरान विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम शंखनाद करने वाले परलकोट के जमींदार का बलिदान अनूठा और अविस्मरणीय है। जल-जंगल और जमीन का हक मांगने वाले बस्तरवासी आज भी उनका स्मरण कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने आयोजनों के लिए सामाजिकजनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक परंपरा को सहेजा जाना आवश्यक है। जिसमें आदिवासी समुदाय सदैव ही सक्रिय और समर्पित रहा है। इन आयोजनों में किसान नेता चंदू साहू, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रताप धावडे, महेंद्र साहू, विभूति साहू, सरपंच रोहित नेताम, पूर्व सरपंच डेविड नायक, रामदीन रावटे, रामदास मलिया, लक्ष्मीचंद सांखला, भागीराम रावटे, परेवाडीह सरपंच सेलबाई, विजय लाल, तीरथलाल गोटा, गौतम चुरेंद्र, सरपंच बरबसपुर रुपेश, मनसुखलाल सहित समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

 विकास कार्यों की मिली सौगात

विधानसभा क्षेत्र में शक्ति दिवस के आयोजनों के बीच विधायक छन्नी साहू ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाते ग्राम बरबसपुर में हल्बा समाज के भवन के लिए 4 लाख की घोषणा की। इसी तरह ग्राम परेवाडीह में 5 लाख के सामुदायिक भवन का विधायक के हाथों हुआ। उन्होंने ग्राम बगांव में भी 4 लाख के महिला भवन का भूमिपूजन और सामाजिक भवन में शौचालय निर्माण हेतु 1 लाख रुपए की घोषणा भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news