राजनांदगांव

कलश यात्रा निकाल शिव महापुराण कथा शुरू
28-Dec-2022 10:40 PM
कलश यात्रा निकाल शिव महापुराण कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 28 दिसंबर। श्रीमद शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार से प्रारंभ हो गया। सात दिवसीय शिव कथा नए वर्ष के प्रथम दिन तक जारी रहेगा। श्रीमद शिवमहापुराण कथा के पहले दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मां गायत्री शक्ति पीठ में बेदी पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा नगर के ट्रायबल कालोनी वार्ड चार स्थित श्री हनुमान मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा बस स्टैंड, डॉ आम्बेडकर चौक, गुप्ता चौक, बजरंग चौक, राजबाडा, सुभाष चौक, पटेलपारा, शंकर पारा, कुम्हार पारा मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल कॉलेज मैदान में समाप्त हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ।

मेन रोड में पूर्व पार्षद भाजपा नेता पवन गुप्ता ने कलश यात्रा का स्वागत करते धर्मपे्रमियों को स्वल्पाहार कराया। कलश यात्रा में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी, आयोजन समिति के प्रमुख अनिल मानिकपुरी, पार्षदद्वय मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, सविता मानिकपुरी,  बिसन देवागन, सुरेश नेताम, एल्डरमेन गोलू खान, रजिया बेगम, प्रमोद ठलाल, छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, मोंटी खंडेलवाल, छगन बंजारे, तुरीत प्रसाद, पिन्टू तिवारी, अफसान खान, शमीमुद्यीन कुरैशी, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, वैभव परिहार, श्यामसुंदर लाटा, दिनेश खंडेलवाल, राजू सोनवानी, भोजराज कौशिक, सिद्धु खंडेलवाल, योगेन्द्र मिश्रा, आकाश कसार, दीनदयाल साहू सहित नगरवासी शामिल हुए।

सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी द्वारा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक धर्मप्रेमियो एवं शिवभक्तो को सुनाई जाएगी। पहले दिन कलश यात्रा के बाद कथा स्थल कालेज मैदान चिल्हाटी रोड में भगवान शिव एवं शिवमहापुराण कथा का महत्व बताया गया। कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने बताया कि शिवमहापुराण   कथा के श्रवण से एक जन्म का ही नहीं, बल्कि पिछले कई जन्मों के पाप धुल जाते हंै। कथावाचक गोस्वामी ने बताया के भगवान शिव कृपालु हैं। उनकी भक्ति करने वाले कभी निराश नहीं होते है। वे अपनो भक्तो पर अपना सब कुछ न्यौछावार कर देते हैं, इसलिए जगदगुरू त्रिकालदर्शी भगवान शिव हर स्थान पर पूजे जाते हैं।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news