बलौदा बाजार

पं. प्रदीप मिश्रा का शिव कथा महापुराण 2 से 8 जनवरी तक, तैयारियां पूर्ण
01-Jan-2023 2:52 PM
पं. प्रदीप मिश्रा का शिव कथा महापुराण 2 से 8 जनवरी तक, तैयारियां पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जनवरी।
कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव कथा महापुराण हेतु तैयारियां पूर्ण हो गई है। आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
सोमवार 2 से 8 जनवरी तक रामु जायसवाल परिवार द्वारा निज निवास ग्राम कोकड़ी बलौदाबाजार में आयोजित कार्यक्रम स्थल में डोम पंडाल सहित सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई। विशाल डोम पंडाल निर्माण के साथ भोजनालय, पार्किंग, स्वागत द्वार, प्रवेश द्वार का निर्माण श्रद्धलुओं की सुविधानुसार निर्माण किया गया है।

ग्राम कोकड़ी सहित बलौदाबाजार नगर में फ्लेक्स एवं प्रकाश से सजाया गया है। कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफ़लता हेतु आयोजक परिवार सहित बलौदाबाजार नगरवासियों, आसपास के ग्रामीण लगातार सेवा प्रदान कर चाक चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं।
31 दिसम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र दुबे सहित पुलिस एवं यातायात पुलिस के आला अधिकारियों ने आयोजक समिति के सदस्यों के साथ मिलकर व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किया। पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग सहित आवश्यक शासकीय विभागों द्वारा सहायता केंद्र 24 घण्टे कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहने की भी जानकारी दी गई, वहीं कलेक्टर बलौदाबाजार रजत बंसल द्वारा सारी व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया है ।
कार्यक्रम में अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं का आना प्रारम्भ हो गया है। आयोजक समिति द्वारा  श्रद्धालुओ की सुविधा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु लगातार व्यवस्था निर्माण पर नजर रखे हुए हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news