कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर नगर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि बंटी खान व ब्लॉक अध्यक्ष जलेश व बृजेश चतुर्वेदी जिला महासचिव के नेतृत्व में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में यंग इंडिया रन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । मैराथन दौड़ का शुभारंभ वार्ड नंबर 10 में वन विभाग के नाका के पास किया गया। इस मैराथन दौड़ में 15 से 20 साल उम्र के 19 बच्चों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ में प्रथम और द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: अतिथियों सावित्री रामचरण साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला के द्वारा प्रथम पुरस्कार 21 सौ रुपए द्वितीय पुरस्कार नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी के द्वारा 11 सौ रुपए व तृतीय पुरस्कार सभापति नगर पंचायत बोड़ला शमशाद बेगम के द्वारा 500 नितेश साहू, संजय परते, पवन नेताम को दिया गया।
अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को बधाई दी गई। मैराथन कार्यक्र म में दीपक मागरे, एल्डरमैन जीवन यादव, पत्रकार एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान, ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई जलेश धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष यशवंत कुर्रे, जिला महासचिव बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व जिला संयोजक प्रमोद यादव, राहुल मरकाम, तुलसी नेताम, पवन पटेल, गोविंद साहू इत्यादि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा पुलिस विभाग से भी सहयोग के लिए एएसआई गोविंद चंद्रवंशी के साथ बोड़ला पुलिस के सभी जवान कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहे।
भाजयुमो ने भी मनाया युवा दिवस
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बोड़ला मंडल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनाई महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद के मूर्ति में माल्यार्पण किया गया। देश के समस्त युवाओं को उनके विचारो एवं सिद्धांतो को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया गया।
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विदेशी राम धुर्वे, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लव निर्मलकर, चंदन मानिकपुरी, सोमनाथ धुर्वे, शिवम केसरवानी, कुलदीप चंद्रवंशी, नंदराज उइके, यश धुर्वे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।