बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी। ग्राम पंचायत बीजागोड़ में भूमिपूजन, कबड्डी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं युवा सम्मेलन समारोह में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे शामिल हुए।
कृषि मंत्री ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया साथ ही किसान भवन 10 लाख, व्यवसायिक परिसर 20 लाख, मंच निर्माण 3 लाख का भूमिपूजन किया। समारोह में शामिल होकर सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा, विशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे, खैरगढ़ पूर्व विधायक गिरवर जघेल, जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच ईश्वर वर्मा, संतोष यादव,परस सिन्हा, मनोज जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, बिहारी साहू, विजय दुबे, संदीप चौबे, अंजोर यदु, सुशील यदु, अजय वर्मा, जीवेश वर्मा, युवराज साहू, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे। बीजागोड़ के सरपंच ने बताया कि ग्राम में ऐसे कोई काम नहीं बचा हुआ है। पंचायत के ग्रामीणों के तरफ से मंत्री का धन्यवाद करता हूँ।
इस अवसर पर रविन्द्र चौबे ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केवल किसानों को धोखा दिया। गरीब व बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं बनायी जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार व भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही किसान सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है। चौबे ने कहा कि साजा विधानसभा में विकास की कमी नहीं होने दी जायेगी। सडक़, पुल-पुलिया, शासकीय व सामुदायिक भवन, एनीकट व पेयजल आदि सुविधाओं का काम प्राथमिकता से किया जायेगा। चौबे ने कहा कि मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी मैंने जो भी वादा अपनी साजा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से किया है उसे हर हाल में पूरा करूँगा। इन ग्रामों में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के आगमन पर बाजे गाजे, आतिशबाजी व फूलमाला से ग्रामीणों ने स्वागत किया।