बेमेतरा

निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ समय पर पूरा करें- प्रेक्षक
22-Apr-2024 10:24 PM
निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ समय पर पूरा करें- प्रेक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 7 दुर्ग के निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) एसबी शेट्टीनावर (आईएएस), व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पटन्नाशेट्टी (आईआरएस) और पुलिस प्रेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस) ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल, और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

इससे पहले उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पहुँच कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिये मतगणना की पूरी तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी परिसर से मतदान दलों को सामग्री वितरण की जाएगी। कलेक्टर ने दलों के आने-जाने, सामग्री वितरण, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी दी। इसके बाद प्रेक्षकों ने जिला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया।

श्री शेट्टीनावर ने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एक्सपेंडिचर कक्ष का भी अवलोकन किया।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक एसबी शेट्टीनावर ने बैठक में कहा कि एसएसटी वाहनों की चेकिंग के दौरान खास ध्यान रखें की आम व्यक्ति को परेशानी ना हो, दूसरा निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी निर्धारित फार्म में मुझे समय पर प्रदाय की जाए। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में की बात कही। प्रेक्षक शेट्टीनावर ने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ समय पर पूरा करें है।

उन्होंने निर्वाचन के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मतदान केंद्रों का परीक्षण कर जहां जरूरी हो वहां माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये। शुरुआत में तीनों प्रेक्षकों ने अपना परिचय दिया। सभी अधिकारियों बारी-बारी से अपना परिचय के साथ सौंपे गये निर्वाचन संबंधी दायित्व की जानकारी दी।बैठक में निर्वाचन की तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने अब तक की निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में पुलिसअधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि़ला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत , डॉ.अनिल बाजपेयी सहित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल, सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए जिले की भौगोलिक स्थिति सहित तीनों विधानसभा की जानकारी दी। जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र सहित सभी में मूलभूत सुविधाएं की जानकारी दी गयी। । तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी पॉवर पुलिस प्रशासन की और से की गई तैयारियों की जानकारी दी। निर्वाचन के दौरान पुलिस द्वारा जब्त की गयी सामग्री अवैध मदिरा आदि की जानकारी दी मतदान केंद्रों में सुरक्षा बल से अवगत कराया। बैठक के दौरान एफएसटी, एसएसटी, एकाउंट टीम, व्हीएसटी के दलों के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news