बेमेतरा

कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ, पूर्व विधायक बंजारे की तस्वीर गायब
21-Apr-2024 4:33 PM
कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ, पूर्व विधायक बंजारे की तस्वीर गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अप्रैल।
नवागढ़ विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की जो गुटबाजी थी उसका असर अब भी दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू नवागढ़ विधानसभा के ग्रामों का दौरा कर अपने लिए वोट सपोर्ट मांगा। शाम को नवागढ़ में मुंगेली मार्ग में पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

कार्यालय के बाहर लगे फ्लेक्स में पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की तस्वीर का गायब होना यह बताता है कि गुटबाजी पर कोई लगाम नहीं है।
33 हजार से 2018 में चुनाव जीतने वाले बंजारे को पार्टी ने 2023 में टिकट नहीं दिया है। यही नहीं विधानसभा चुनाव में उन्हे प्रचार से दूर रखा गया था। दूसरी ओर 15 हजार से हाल में चुनाव हारने वाले भूपेश केबिनेट मंत्री रहे गुरु रुद्र कुमार सक्रिय है। कुछ दिन पूर्व दाढ़ी में कांग्रेस की सभा में राजमहंत विजय बघेल ने सार्वजनिक मंच से यह कहकर सबको चौका दिया था कि नवागढ़ को चारागाह नहीं बनने देंगे बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जाएगा यह किसी चेतावनी से कम नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी को भी गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा
विधान सभा चुनाव में पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी, शशि प्रभा गायकवाड़ जैसे लोगों को जिम्मेदारी से दूर रखा गया था जिसका नतीजा सामने है। राजेंद्र साहू का सभी से बेहतर संबंध है। इस स्थिति में भी उन्हें गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है।
नवागढ़ की तस्वीर बताती है कि किसी की भी निगाह एक ठिकाने पर मेल नहीं खा रही है। विधानसभा चुनाव के बाद नगर पंचायत नवागढ़, मारो , जनपद पंचायत बेमेतरा के अलावा कभी रुद्र गुरु के करीबी रहे सौरभ निर्वाणी अब कांग्रेस का साथ छोड़ दिए हैं। लोक सभा चुनाव का नतीजा क्या होगा यह भविष्य बताएगा वर्तमान की तस्वीर एकता की नहीं दिखती।

कार्यालय के शुभारंभ मौके पर ये रहे मौजूद
पूर्व महापौर भिलाई नीता लोधी, पूर्व मंत्री रुद्र गुरु, पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, राजमहंत सीनियर कांग्रेसी विजय बघेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, जावेद खान, झम्मन बघेल ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर साहू आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news