बालोद

युवा बेरोजगार हेयर ड्रेसिंग सैलून जिले भर में कर रहा ट्रेंड, युवा मोर्चा ने लगाया आरोप
11-Feb-2023 3:14 PM
युवा बेरोजगार हेयर ड्रेसिंग सैलून जिले भर में कर रहा ट्रेंड, युवा मोर्चा ने लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 फरवरी।
बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत ग्राम टटेंगा के एक युवा बेरोजगार का सैलून इन दिनों जमकर चर्चा में है। इस युवा बेरोजगार का नाम भूपेंद्र कौशिक है और इसमें ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है। 22 वर्षीय भूपेंद्र कौशिक ने पहले तो रोजगार की तलाश की जब उसे रोजगार नहीं मिला तो अंत में उसने वही व्यापार अपनाया जो सेन समाज का पारंपरिक व्यापार है। आज वह सैलून खोलकर व्यापार कर रहे हैं और उसने उस दुकान का नाम भी युवा बेरोजगार हेयर कटिंग सलून लिखा है जो कि इन दिनों बालोद जिले में ट्रेंडिंग पर है।

2500 की था उम्मीद
सैलून के संचालक भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय तक 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद थी जिसका वादा प्रदेश की सरकार ने किया था, जबकि वहां पर उसे रोजगार नहीं मिला तब उसने अंतत: सैलून के व्यवसाय करने का निर्णय लिया और उसका कहना है कि अभी वह सैलून के व्यवसाय में खुश ह,ै परंतु उन्हें सरकार से उम्मीदें थी भी उम्मीदें टूट गई है गुस्से में आकर उन्होंने अपने सैलून का नाम युवा बेरोजगार सैलून रखा है।

युवा बेरोजगार के साथ ठगी
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टुमन साहू ने बताया कि ग्राम में खुला है यह सैलून काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर एक तो सरकार पहले वादा करती है फिर वादे से मुकर ती है और जब उसका सिहासन डोल रहा है। तब शासन को बेरोजगारों का ख्याल आ रहा है । हमें पता है कि वही रटर उठाया जवाब मिलेगा कि हम समिति बनाएंगे जानकारी क_ा कर रहे हैं, इत्यादि तब तक उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और युवा बेरोजगार हमेशा की तरह ठगे हुए रहेंगे।

सरकार को दिखाया आईना
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टुमन लाल साहू ने बताया कि इस युवा बेरोजगार ने आज अपने सलून का नाम युवा बेरोजगार रखा है इस बात का परिचायक है कि प्रदेश सरकार की नीतियों से सभी युवा बेरोजगार खासे परेशान हैं और विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम उन्हें देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि आज स्वरोजगार अपनाकर यह युवा बेरोजगार अपना जीवन यापन तो कर पा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news