सुकमा

क्रांतिकारी वीर गुण्डाधुर मूर्ति का अनावरण
14-Feb-2023 4:11 PM
क्रांतिकारी वीर गुण्डाधुर मूर्ति का अनावरण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सुकमा, 13 फरवरी।
सोमवार को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद  दीपक बैज ने सुकमा में क्रांतिकारी वीर गुण्डाधुर मूर्ति अनावरण कर धुरवा समाज भवन निर्माण की आधारशिला रखी।
 इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा, आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का आगाज करने वाले नायक गुुंडाधुर का बलिदान हमेशा इतिहास में अमर रहेगा। 1910 को बस्तर के आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था और इस विरोध को बुलंद करने में आदिवासी जननायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन्हीं जननायकों में से अमर शहीद गुुंडाधुर के नेतृत्व में भूमकाल विद्रोह में हज़ारों आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ डटकर संघर्ष किया था। साथ ही धुरवा समाज भंवन के शिलान्यास पश्चात प्रभारी मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवन बन जाने से समाज के आयोजनों के लिए आप लोगों को काफी मदद मिलेगी साथ ही सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी यह भवन बहुत सहायक होगा।

साँसद बैज ने कहा कि गुंडाधुर हमारे बस्तर का गौरव व बस्तर की जान है,इतिहास के पन्नो में बस्तर के लिए गुंडाधुर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है,क्रांतिकारी वीर गुंडाधुर की वीरता की गाथा ऐतिहासिक,वीर सपूत आदिवासी बेटा बस्तर की जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से उन्होंने लोहा लिया,अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में उनके अमूल्य योगदान को युगों युगों तक याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, साँसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी,जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा,पप्पूराम नाग अध्यक्ष धुरवा समाज बस्तर संभाग,रामदेव नाग जिलाध्यक्ष धुरवा समाज सुकमा,पोज्जाराम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,आयशा हुसैन उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा,शिल्पा मंडावी पार्षद,महादेव नाग,सुंदर सोढ़ी,देवली नाग,धुरवा राम नाग,वीर सिंह बघेल,जयपाल चौहान,करटम मुया,रामदेव नाग सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news