महासमुन्द

चोरी की 7 मोबाइल-एसेसरीज के साथ आरोपी हिरासत में
16-Feb-2023 2:25 PM
चोरी की 7 मोबाइल-एसेसरीज के साथ आरोपी हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 फरवरी।
  महासमुंद जिले के थाना बसना में मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफतार हुआ है। आरोपी से चोरी के 7 टच स्क्रीन मोबाइल व अन्य नये मोबाइल एसेसरीज जुमला कीमती 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम चूणामणी सिदार (18) निवासी चिमरकेल थाना बसना है।

घटना का विवरण इस तरह है कि 14 फरवरी को नवीन कुमार साव पिता प्यारेलाल साव (32) ग्राम चोरभठ्ठी थाना बसना ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि-छाबड़ा बूट हाऊस के बाजू, पदमपुर रोड बसना में मेरा मोबाइल दुकान है। मैं वहां मोबाइल रिपेयरिंग एवं एसेसरीज बेचने का काम करता हूं। बीते 11 फरवरी की रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन 12 फरवरी को मोबाइल दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। समझा कि 11 और 12 फरवरी की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर वेन्टिलेशन के तरफ  से रस्सी फंसाकर दुकान में उतरा है। दुकान में रिपेयरिंग में ळिए आये विभिन्न कम्पनी के 7 नग मोबाइल की 50 हजार रुपए व अन्य एसेसरीज कीमती 10 हजार रुपए कुल 60 हजार रुपए गायब हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पता चला कि ग्राम चिमरकेल में चूडामणी सिदार नाम का व्यक्ति मोबाइल एवं मोबाइल का सामान बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस की टीम ने उसे प$कड़ा तो पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकर किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news