महासमुन्द

लाफिनखुर्द स्कूल में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी: मनीषा-नम्रता-उमा प्रथम, नेहा-पियूष-यादेश दूसरे स्थान पर
16-Feb-2023 2:40 PM
लाफिनखुर्द स्कूल में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी: मनीषा-नम्रता-उमा प्रथम, नेहा-पियूष-यादेश दूसरे स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16फरवरी।
शासकीय हाई स्कूल लाफिन खुर्द में विज्ञान एवं गणित क्लब द्वारा चित्र एवं मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की नेहा, मनीषा, दागेश्वरी, ईशा, चुनेद्र, रेणुका, नीलम, सुमन, पीयूष, नम्रता, झरना, त्रिलोचनी, धारणी आदि बच्चों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष लोमस साहू एवं सांसद प्रतिनिधि नामदेव साहू की उपस्थिति में  हुआ। तत्पश्चात अतिथियों ने मॉडल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन करते समय बच्चों से मॉडल से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसका बच्चों ने सटीक जवाब दिया। 

अतिथियों ने सभी मॉडलों के अवलोकन करने के पश्चात विज्ञान में कुमारी मनीषा कक्षा दसवीं को प्रथम, नेहा विश्वकर्मा को द्वितीय एवं नीलम को तीसरा स्थान तथा गणित में नम्रता एवं उमा भारती साहू को प्रथम, पियूष व यादेेश को द्वितीय तथा मनीषा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। अंत में सभी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अतिथि नामदेव साहू ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि छोटे-छोटे खोज एवं छोटे मॉडल के माध्यम से हम बड़े.बड़े चीजों का आविष्कार कर सकते हैं। अत: सभी बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। विज्ञान प्रभारी प्रीति चंद्राकर ने कहा कि सभी बच्चों ने कम समय में भी अच्छे मॉडल तैयार किए हैं। आने वाले वर्ष में सभी बच्चे और मेहनत करके अच्छे मॉडल तैयार करेंगे। संस्था के प्राचार्य भारत साहू ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम में प्रतिभागी करने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम में ममता ठाकुर, भुवनेश्वरी जांगड़े, विनीता, अंजलि दीवान व्याख्याता, राधेश्याम सोनी, प्रकाश चंद्राकर, अमित देवांगन एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था के प्राचार्य भारत सिंह साहू ने दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news