महासमुन्द

श्रमिकों के लिए हॉस्पिटल संचालित करेंगे-शफी
16-Feb-2023 2:46 PM
 श्रमिकों के लिए हॉस्पिटल संचालित करेंगे-शफी

 शंकराचार्य भवन में श्रमिक जागरूकता सम्मेलन 
श्रमिकों के उत्थान के लिए काम कर रही भूपेश सरकार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16फरवरी।
महासमुंद स्थित शंकराचार्य भवन में श्रमिक जागरूकता सम्मेलन छग श्रम कल्याण मंडल के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद थे। अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में छग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मंगल मूर्ति अग्रवाल, सुरेश मसीह, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर मौजूद थे।

मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों के जीवन स्तर में बदलाव लाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष श्री अहमद ने जल्द ही महासमुंद में श्रमिकों के लिए हॉस्पिटल संचालित किए जाने उचित पहल करने का आश्वासन भी दिया। 

उन्होंने महासमुंद में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा संचालित जनसुविधा केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि यहां श्रम विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन नि:शुल्क किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार को गांव, गरीब, मजदूर, किसानों की चिंता है। इसलिए उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के उत्थान व उनकी सहायता के लिए भूपेश सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचा रही है। 

उन्होंने श्रमिक दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना, नि:शुल्क सायकल वितरण योजना, नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं परिवार सशक्तिकरण योजना की जानकारी देते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन लोकेश साहू ने किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जसबीर ढिल्लो, गुरमीत चावला, जावेद चौहान, गौरव चंद्राकर, किशन देवांगन, तारिणी चंद्राकर, आवेज खान, माणिक साहू, हुलासगिरी गोस्वामी, हार्दिक सोना, मोती साहू, लीलू साहू, कपिल साहू, बसंत चंद्राकर, महेंद्र साहू, गेमन साहू, सुरेन्द ठाकुर, अनवर हुसैन, रेखराज पटेल सहित श्रम अधिकारी के पांडे, प्रमोद, खिरौद रावत, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे। 

श्रमिक जागरूकता सम्मेलन के बाद अतिथियों ने बोरे बासी का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाने का आह्वान किया था जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला था। इसी को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर कल अतिथियों व उपस्थितों के बोरे बासी की भी व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news