दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में उत्पादकता सप्ताह, कई आयोजन
16-Feb-2023 9:37 PM
एनएमडीसी में उत्पादकता सप्ताह, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 16 फरवरी।
किरंदुल काम्प्लेक्स एनएमडीसी में उत्पादकता दिवस  (12 फरवरी ) एवं उत्पादकता सप्ताह (12 से 18 फरवरी) मनाया जा रहा है। इस दौरान कई आयोजन किए जा रहे हैं।

 उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता पीएमसी, आर. राजाकुमार,  महाप्रबंधक (सयंत्र) एवं एम. सुब्रमणियन, महाप्रबंधक( विद्युत सेवाएँ) द्वारा की गई। उत्पादकता सप्ताह का इस साल का विषय है-उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता भारत की जी-20 अध्यक्षता का जश्न।

कार्यक्रम की शुरुआत औद्यौगिक अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष ओ. पी. भगत, सहा.महाप्रबंधक (औ.अभि.) द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, भारत सरकार द्वारा दिये गये विषय पर विस्तृत जानकारी से किया गया। 

इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन पदाधिकारी मधुकर सितापराव, पी. नामदेव, राकेश लाल एवं  प्रशांत ठाकुर मौजूद थे। उत्पादकता सप्ताह के दौरान सभी कर्मचारियों, प्रेरणा महिला समिति के सदस्यों, गृहिणी, स्कूली बच्चों, सीआईएसएफ जवानों, प्रशिक्षु और ठेका श्रमिकों  के लिए प्रश्नोत्तरी एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
 उत्पादकता के प्रचार-प्रसार हेतु जगह-जगह बैनर लगाये गये हंै। कार्यक्रम में बलजिंदर  सिंह, प्रबंधक (औ.अभि.) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और  अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार, प्रबंधक (औ.अभि.) द्वारा दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news