सुकमा

मांगों को ले आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बेमुद्दत हड़ताल जारी
21-Feb-2023 6:55 PM
मांगों को ले आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बेमुद्दत हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 21 फरवरी। मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। सुकमा जिले की करीब 1000 आंबा कार्यकर्ता व 1000 सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं।  आंदोलन के कारण जिले भर के सैकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लगे हैं।

संयुक्त मंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य भर में आंबा कार्यकर्ता सहायिका 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है। हम अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार रैली जैसे विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें से नियमितीकरण के साथ कलेक्टर दर पर वेतनमान मुख्य मांगें हैं। साथ ही रिटायमेंट पेंशन की मांग व सुपरवाइजर के लिए आंबा कार्यकर्ताओं को पहली प्राथमिकता देने की सरकार से मांग हैं।

सरकार बनके चार वर्ष हो गये अभी भी कार्यकर्ता उपेक्षित-रूक्मणी

प्रांत अध्यक्ष रुकमणी सज्जन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में बैठी हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान हम लोगों को शासकीय कर्मचारी घोषित करना व कलेक्टर दर से वेतन भुगतान देने सहित अन्य वादे किए थे, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के 4 साल बाद भी अब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। आगे कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करेगी तो आने वाले समय में हम भी सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। प्रदेश सरकार हम लोगों की मांगों को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र कार्य किया उसके बाद भी हम लोगों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रही है।

भाकपा नेता रामाशोडी का समर्थन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड रामा सोडी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के संयुक्त संघ के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांग को जल्द पूरा करें।  उन्होंने हड़ताली कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

आगे कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि इनकी हर मांग को पूरा करेंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद मुकर रही है। सरकार को इनकी 6 सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए ताकि गर्भवती महिलाओं और पोषक माताओं के साथ बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। सरकार को जल्द से जल्द वार्ता कर मांग पूरा करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news