बालोद

सडक़ हादसे में मृत लोगों का हुआ पीएम
22-Feb-2023 6:04 PM
सडक़ हादसे में मृत लोगों का हुआ पीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 22 फरवरी। बालोद जिले के बॉर्डर ग्राम खप्परवाडा में बीती रात दरमियानी हुए भीषण सडक़ हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। हादसे में कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन सलूजा (45), पुत्र राजवीर सलूजा (18), ड्राइवर सुनील ठाकुर (26) रानीतराई सहित ट्रैवल्स के ड्राइवर उमेश साहू (24) राजिम की मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर में ही कार खराब होने के कारण इन्हें ट्रैवल्स से कार किराया कर वापस लौटना पड़ा परंतु बालोद पहुंचने से पहले ही वह भीषण सडक़ हादसे का शिकार हो गए।

बीती रात में ही मृतकों के शव को बालोद जिला चिकित्सालय लाया गया था सुबह गुंडरदेही एसडीएम रश्मि वर्मा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी गीता वाधवानी सहित प्रमुख अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, और बालोद शहर में दोपहर 1 इनका अंतिम संस्कार किया गया।

ट्रक में भरा था कच्चा लोहा

पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि जिस ट्रक में यह दुर्घटना घटित हुई उस ट्रक में आयरन और भरा हुआ था और दल्ली राजहरा से रायपुर की ओर जा रहा था, वहीं कार सवार रायपुर से बालोद आ रहे थे, क्योंकि आमने-सामने सीधी टक्कर हुई है, इसलिए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाडिय़ां तेज रफ्तार में थी इस कारण यह घटना घटित हुई है फिलहाल आगे जांच भी की जा रही है।

डटे रहे पालिकाध्यक्ष

इस भीषण सडक़ हादसे में जो सलूजा परिवार के 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और जिस गांव के चालक की मृत्यु वहां के सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने यहां पर डट कर सारी आवश्यक कार्रवाई जल्दी-जल्दी करवाई ताकी दुख में डूबे परिवार को उनका शव जल्दी मिल सके, जिसके बाद अब विधि विधान से मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया गया।

ट्रक ड्राइवर फरार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के बाद से आयरन ओर से भरी ट्रक का वाहन चालक फरार है, जिसके कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। रात के अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ पुलिस हालांकि मौके पर पहुंची हुई थी, परंतु पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हाइड्रा व जेसीबी की मदद से निकाला कार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कार बुरी तरह ट्रक में समा गया था, लाश को निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। हाइड्रा एवं जेसीबी का भी सहारा लेना पड़ा। कटर बुलाया गया। इस तरह पुलिस रात भर परेशान रही तब जाकर शव को सुरक्षित निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया जहां आज आवश्यक कार्रवाई की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news