बालोद

हरदिया साहू समाज की बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
23-Feb-2023 6:15 PM
हरदिया साहू समाज की बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस अधिवेशन को लेकर कहा-ईडी और सीडी को लेकर होगी चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 23 फरवरी। बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दर्रा में हरदिहा साहू समाज बालोद परिक्षेत्र द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया। आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए।

 डॉ. रमन सिंह ने कहा-जब आदर्श विवाह की बात होती है तो मुझे वर्ष 2003 की याद आती है। प्रदेश में सामूहिक विवाह का श्रेय साहू समाज को जाता है। पूरे समाज में यदि परिवर्तन लाना है तो समाज की कुरीतियों और फिजूल खर्ची को रोकना है। हमने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की।

कांग्रेस अधिवेशन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि महाधिवेशन 3 दिन चलेगा तो वहां केवल ई.डी. और सीडी की ही चर्चा होगी।

विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ निर्माण का श्रेय किसी को जाता है तो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। पक्की सडक़ें मिली, सरकार में कन्या योजना का लाभ मिला, लेकिन यहां राज्य सरकार हर योजना बंद कर के रखी है। आवास योजना को रोककर रख दिया गया है और तीर्थयात्रा योजना भी बंद है।

उन्होंने कहा कि पूरे आवास का 10 हजार करोड़ डकार गए। शराबबंदी की बात कर घर-घर शराब बेचना शुरू कर दिए। उन्होंने कहा-आज बधाई देने आया हूं सरकार की यदि बात करूं तो ये पूरा दिन कम पड़ जाएगा। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा विश्व में कोई नेता है तो नरेंद्र मोदी है।

सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि 15 साल ऐसा समय रहा, जहां जनता को बिना कुछ मांगे सब मिलता रहा लेकिन अब हर चीजों के लिए तरसना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि हैं, इसलिए यहां महिला एवं बाल विकास विभाग प्रशासन और नेताओं ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि और सामान रोक कर रख दिया गया है।

अधिवेशन में ईडी और सीडी पर मंथन

छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले कांग्रेस अधिवेशन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज मारते हुए कहा कि अभी महाधिवेशन में कोई विशेष नहीं होने वाला है केवल ईडी और सीडी की ही चर्चा होगी। कहां कितनी छापेमारी हुई कहां कितना पैसा मिला केवल 3 दिन के अधिवेशन में इसी बात पर मंथन किया जाएगा।

महिला बाल विकास ने नहीं दिया सामान

समाज की तरफ से आयोजन को लेकर यह बात सामने आई कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आयोजन का मुख्य अतिथि बनाया गया है, इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित लोगों द्वारा आवेदन भी नहीं लिया गया और उन्हें सामान नहीं दिया गया। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का पैसा है और इसमें किसी तरह का भेदभाव और राजनीति नहीं करना चाहिए। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च करना चाहिए। ये जो योजना है, जाति धर्म सबसे हटकर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news