बालोद

बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने युवा कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, चक्काजाम की चेतावनी
23-Feb-2023 6:21 PM
बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने युवा कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, चक्काजाम की चेतावनी

बालोद, 23 फरवरी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए युवा कांग्रेस बालोद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। यातायात दशा सुधारने और कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की बात कही। बीती रात हुई दुर्घटना के बाद युवा कांग्रेस ने कहा कि यहां से गुजरने वाली आयरन ओर की गाडिय़ां बेतरतीब ढंग से गुजरती है और ओवरलोड वाहनों के कारण भी दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जिसे देखते हुए जिले में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने और यातायात नियंत्रित करने युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। स्थिति नहीं सुधरने की दिशा में चक्काजाम की चेतावनी दी।  युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल ने यातायात व्यवस्था सुधारने  पर बात र खी और  तेज रफ्तार गाडिय़ों पर नियंत्रण, बसों की सामान्य रफ्तार चलाने एवं नाबालिग के गाडिय़ों चलाने पर कार्रवाई की बात कही। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि बीती रात हुई दुर्घटना ने पूरे जिले को झकझोर करके रख दिया है और लगातार दुर्घटनाओं से मृत्यु के आंकड़े बालोद जिले में बढ़ते जा रहे हैं।

एसपी ने कही कार्रवाई की बात

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने हमारी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी और निरंतर यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 15,000 से 20,000 हजार तक का जुर्माना और बालोद जिले से प्रवेश करने वाले एवं आवागमन करने वाली बड़ी गाडिय़ों में हैवी लाइसेंस की चेकिंग एवं स्पीड गवर्नर लगाने की संबंधित अधिकारी को तुरंत निर्देश दिया गया

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस बालोद के पदाधिकारी संदीप साहू, दीपक चोपड़ा  दिनेश्वर साहू, देवेंद्र कुमार साहू, लक्की सिन्हा, नावेद खान,  दानिश खान, फैज अली,  शेख गुलाम, जय निर्मलकर, राजा पिल्ले, अरशद अली, सावेश मनोज मंडावी, सन्नी नेताम,  मोहनीश पारकर, नूतन साहू, वेदव्यास यादव आदि शामिल हुए

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news