बालोद

क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को माइंस में काम देने की मांग
25-Feb-2023 3:10 PM
क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को माइंस में काम देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 25 फरवरी।
ग्राम पंचायत कुमुढकटटा के सरपंच दुर्गा तारम व ग्राम सभा अध्यक्ष रामाधीन मंडावी ने अनुविभागीय दंडा अधिकारी व राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बोहिरडीह जलाशय से खेतों को पानी देने एवं इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को माइंस मे काम देने की मांग की गई है।

सौंपे गए ज्ञापन मे ग्राम सरपंच व ग्राम सभा अध्यक्ष ने बताया कि महामाया माइंस से लगे ग्राम कुमुढकट्टा, ईमलीपारा व कोपेढेरा के किसानों के खेतों में ढुलकी माइंस का फाइंस मिट्टी को महामाया माइंस मे डंप किया जा रहा है।
जिससे उक्त फाइंस बहकर सीधे खेतों में जमा हो रहा है, जिसके चलते उक्त गांव में फसल की पैदावार काफी कम हो गई है। जिसके चलते मजबूरन किसान खेती करना छोड दिए हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त गांव के प्रभावित किसानों ने कलेक्टर से भेंटकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया था, जिस पर माइंस के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि माइंस में जब भी नया कार्य होगा, उसमें उक्त तीनों गांव के प्रभावित किसानों व बेरोजगार युवाओं को काम पर लिया जाएगा। परंतु अभी तक यहां के बेरोजगारों को काम पर नहीं लिया गया है।

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वहीं कलेक्टर व माइंस प्रबंधक से बोहिरडीह जलाशय से पाईप के माध्यम से उक्त गांव में खेतों में सिंचाई के लिए पानी देने की मांग की गई थी। परंतु उनकी इस समस्या पर भी प्रशासन व प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन को महामाया माइंस के आसपास लगे गांव में सीएस आर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। परंतु प्रबंधन द्वारा सीएस आर के तहत कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news