बालोद

कुत्ता ले गया था महिला के शव का हाथ, फिर अगले दिन मिली जली हुई लाश
26-Feb-2023 3:05 PM
कुत्ता ले गया था महिला के शव का हाथ, फिर अगले दिन मिली जली हुई लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 फरवरी।
बालोद जिले में बालोद शहर के जवाहर पारा की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इसका तब पता चला जब महिला का शव ग्राम देऊरत राई में नहर किनारे मिला।
 शव का एक हाथ कुत्ता पकडक़र ले गया। गांव वालों ने इसे देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला का नाम किरण बाई नेताम बताया जा रहा है। महिला ने मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगाकर आत्महत्या की है।

बच्चों ने देखा शव
ग्रामीण चंद्रिका लाल सिन्हा ने बताया कि यह घटना करीब 2 दिन पहले की बताई जा रही है और लाश को बच्चों ने देखा। इससे पहले लाश का हाथ अन्य दूसरे गांव में कुत्तों द्वारा ले जाया गया था। उन्होंने भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी, परंतु सब का पता नहीं चल पाया था। आज जब बच्चे खेलते खेलते नहर किनारे पहुंचे तो उन्होंने लाश को देखा उसके बाद इसकी सूचना उन्हें दी।

हत्या या आत्महत्या
पूरा मामला हत्या है या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है फिलहाल यहां पर शव को पुलिस द्वारा ले जाया गया है महिला 23 फरवरी को अपने घर से अपने मामा घर जाने की बात कहकर निकली थी और आज उसकी जली हुई अवस्था में लाश मिली है जिस गांव में इसका शव मिला है उसके बाद उसके मामा गांव में रात को फोन लगाकर संपर्क किया गया तो पता चला कि महिला वहां पहुंची ही नहीं है जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई और अगले दिन थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई।

घटनास्थल पर मिला
जिस जगह पर महिला की लाश मिली है उस जगह पर मिट्टी तेल की शीशी पानी की बोतल सहित कुछ कपड़े मिले हैं जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया है जिस डब्बा उसे मिला है वह उसके घर का है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह घर से इसे लेकर निकली हुई थी पहले से ही आत्महत्या का प्लान बनाया गया था।

जहां मिली लाश वो महिला का खेत
जिस जगह पर महिला की लाश मिली है, वह उसका ही खेत बताया जा रहा है और वह उसका मायका है इस कारण शव को पहचानने में ज्यादा समय नहीं लगा दो तरह से मामले में शिकायत हुई थी सबसे पहले एक लाख की हाथ दूसरे जगह मिली तो उन्होंने भी पुलिस को सूचना दी थी और मृत महिला के परिजनों ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news