कोण्डागांव

विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम के निवास को घेरने पहुँचे भाजपाईयों को पुलिस ने रोका
28-Feb-2023 9:03 PM
विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम के निवास को घेरने पहुँचे भाजपाईयों को पुलिस ने रोका

   भूपेश सरकार गरीबों के साथ कर रही छल- उसेण्डी    
पूर्व सांसद समेत भाजपाईयों ने बैरिकेड पर चढ़ कर किया प्रदर्शन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 फरवरी।
मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत मंगलवार को पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी व डॉ. सुभाउ कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास का घेराव किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भाजपाइयों की थोड़ी झूमा झटकी भी हुई। 

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि यदि राज्य सरकार जल्द से जल्द गरीबों के हित में कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगामी दिनों में भाजपा के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें समूचे प्रदेश भर से लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

ज्ञात हो कि मोर अधिकार मोर आवास आंदोलन के तहत भाजपा ने नगर के बस स्टैंड में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन व विधायक निवास घेराव की रूपरेखा बनाई थी। इस दौरान सर्वप्रथम बस स्टैंड में भाजपा नेताओं ने बारी बारी से राज्य सरकार की नाकामियों व केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत करवाया। इसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में भाजपाई पैदल चलते हुए विधायक निवास पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं अंत मे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के पश्चात भाजपा का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी शोभराज अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी विधायक निवास के चारों ओर तैनात रहे। 

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण पीएम आवास योजना का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है। भूपेश बघेल सरकार को 4 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज तक एक भी परिवार को पीएम आवास नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीब विरोधी सरकार है और भूपेश बघेल गरीबों के साथ छलावा कर रहे हैं। प्रदेश की जनता में खासा आक्रोश व्याप्त है,  निश्चित रूप से आगामी दिनों में जनता भूपेश बघेल सरकार को करारा जवाब देगी। 

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुभाउ कश्यप, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, महेश जैन, दीपेश अरोरा, सन्तोष कटारिया, राजेन्द्र नेताम, आकाश मेहता, प्रवीर बदेशा, तरुण साना, धनराज मालू, हरिशंकर नेताम, गोरखनाथ बघेल समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news