बालोद

बेकाबू कार नाले में, ड्राइवर घायल
01-Mar-2023 2:59 PM
बेकाबू कार नाले में, ड्राइवर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 मार्च।
बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के समीप एक तेज रफ्तार कार सडक़ से उतरकर गहरे नाले में जा गिरी। दुर्घटना में ड्राइवर को भी चोटें आई है।
घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। तेज रफ्तार वाहन सडक़ में बालोद से राजनांदगांव की ओर जा रही थी फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सडक़ से उतर कर गहरे गड्ढे में गिर गई। घटना में सबसे अच्छी बात यह रही कि उस समय और कोई बड़ी गाडिय़ां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थी और जो दुपहिया वाहन गुजर रहे थे, वह भी सही सलामत हंै।

कार के उड़े परखच्चे
तेज रफ्तार कार के पलटने का यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और यह तेजी से वायरल हो रहा है।  इस तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद परखच्चे उड़ गए हैं और स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके कारण यह घटना घटित हुई है।

आसपास के राहगीर सुरक्षित
 कार बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरी, उसी समय दुपहिया वाहन सवार भी आसपास गुजर रहे थे। शुक्र की बात यह रही कि आसपास गुजरने वाले राहगीरों को कोई चोट नहीं आई है और कोई भी राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया है।

बढ़ रहीं सडक़ दुर्घटनाएं
बालोद जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को तीन से चार बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं घटित हुई है, जिसमें गुंडरदेही थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर में दबने से एक कक्षा नवमी की छात्रा की मृत्यु हुई है तो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम जगतरा एवं जमरवा के बीच सडक़ हादसे में एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी बुरी तरह घायल हुआ है और ये तीसरी घटना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news