दुर्ग

पदमनाभपुर बना थाना, नागपुरा में खुली चौकी
01-Mar-2023 3:18 PM
पदमनाभपुर बना थाना, नागपुरा में खुली चौकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मार्च।
पदमनाभपुर चौकी को अपग्रेड करते हुए थाना बनाया गया है, सीमांत क्षेत्र के गांव भी शामिल किए गए हैं। लगातार क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा था। इस पर चौकी को अपग्रेड किया जाना आवश्यक हो गया था। चौकी की अपनी सीमाएं होती है। थाने से अनुमति की सदैव आवश्यकता पड़ती है। परिस्थितियों के कारण स्थानीय विधायक द्वारा भी लगातार चौकी को थाना बनाए जाने की मांग की जा रही थी। इस मांग के साथ नगपुरा क्षेत्र में भी पुलिस चौकी का शुभारंभ किया जा रहा है। उक्त बातें पदमनाभपुर चौकी का अपडेट कर थाना बनाए जाने के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक अरुण वोरा द्वारा पदमनाभपुर थाना का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में पंडित द्वारा मंत्रोचार किया गया। इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मु यमंत्री भूपेश बघेल से इस विषय में चर्चा कर विगत वर्ष बजट में इसे शामिल किया गया था। आज चौकी से थाना में अपग्रेड किया जा रहा है निश्चित ही तौर पर बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। चौकी होने के कारण कार्रवाई करने में समस्या आती थी वह दूर होगी और तुरंत कार्रवाइ की जा सकेगी।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि दशकों पूर्व उनके पिता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के प्रयास से पदमनाभपुर चौकी को प्रारंभ किया गया था समय के साथ   उसका अपग्रेड होना आवश्यक हो गया था। निश्चित ही आसपास की जनता को इसका लाभ मिलेगा और उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण हो सकेगा। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद अमित, प्रेमलता साहू, देवेंद्र देशमुख, प्रकाश गीते, रामकली यादव, अजय मिश्रा, पोषण साहू सहित पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news