दुर्ग

मच्छर और मलेरिया के प्रभाव से बचाने महापौर ने ली बैठक
01-Mar-2023 9:44 PM
मच्छर और मलेरिया के प्रभाव से बचाने महापौर ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 मार्च।
महापौर निर्मल कोसरे के सानिध्य में तथा जिला मलेरिया उन्मूलन हेतु दायित्व प्राप्त डॉ. सीबीएस बंजारे की मौजूदगी में नगर निगम भिलाई -चरौदा कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक का उदेश्य शहर को मच्छर और मलेरिया के प्रभाव से बचाना हे। मलेरिया की रोकथाम और बचाव के उपाय बताते हुये डॉ.बंजारे द्वारा सभी उपस्थित जनो को जानकारी से अवगत कराया गया।

मच्छर से होने वाली बीमारियों और संक्रमण से बचने किये जाने वाले कार्यों सहित मच्छर के लावों को नष्ट करने अभियान चलाने संबंधी रूपरेखा तैयार की गयी। आगामी ग्रीष्म रितु में गर्मी से बचने कूलर, ऐसी, सहित अन्य जिन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जहां जल एकत्र होता है, वही से मच्छर और मलेरिया का जन्म होता है।

इस प्रकार खूले खादय पदार्थ, पेय पदार्थ, के माध्यम से मच्छरों, मख्खी अपने लार्वा का प्रसार कर बीमारियों में इजाफा करते है। इसीलिए मलेरिया उन्मूलन हेतु आवश्यक सावधानिया निगम द्वारा बरती जाएगी। बैठक में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, चंद्रिका साहू, मितानिन संयोजक श्रीमती शमीम, मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news