बीजापुर

पेंशन निदान शिविर का आयोजन
03-Mar-2023 9:43 PM
पेंशन निदान शिविर का आयोजन

बैंक सखी कर रहीं पेंशन राशि का भुगतान

बीजापुर, 3 मार्च। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर बीजापुर जिले के प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तरीय पेंशन निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे ने बताया कि गुरुवार  2 मार्च को बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के ग्राम बासागुड़ा एवं भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पामगल में विकासखंड स्तरीय पेंशन निदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस पेंशन निदान शिविर में  करारोपण अधिकारी के द्वारा हितग्राहियों का पंजीयन एवं सत्यापन, नवीन पेंशन के आवेदन एवं सहायक उपकरण के लिए आवेदन जमा करने का कार्य किया जा रहा है। खाद्य निरीक्षक के द्वारा निशक्तजन राशन कार्ड बनाया जा रहा है। आधार ऑपरेटर के द्वारा आधार कार्ड एवं वीएलई के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। एडीओ के द्वारा बैंक सखी के माध्यम से बैंक खाता खोलने एवं पेंशन धारियों को नगद पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

बासागुड़ा शिविर में 32 नवीन पेंशन आवेदन, 79 दिव्यांग राशन कार्ड, 07 नवीन बैंक खाता, 115 आधार कार्ड, 30 आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा बैंक सखी के माध्यम से 35500 पेंशन राशि का भुगतान किया गया।

पामगल शिविर में 16 नवीन पेंशन आवेदन, 15 आधार कार्ड एवं 22 निशक्त राशन कार्ड बनाए गए।

शिविर में नोडल अधिकारी तहसीलदार, करारोपण अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, एडीईओ, ई डिस्टिक मैनेजर,आधार ऑपरेटर, वीएलई, बैंक सखी सचिव एवं पटवारी आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news