सुकमा

सुकमा में भी बड़े शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधा, निर्भरता हुई कम
06-Mar-2023 6:50 PM
सुकमा में भी बड़े शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधा, निर्भरता हुई कम

जिला अस्पताल में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 6 मार्च। बड़े शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधा प्रदान की का रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप आज जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी संस्थागत प्रसव का लाभ दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में स्थित हमर लैब की व्यवस्थाओं के कारण अब आमजनों को खून जाँच, पेशाब जांच, बलगम जांच के साथ ही अन्य प्रकार की जांच उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलेवासियों को नहीं जाना पड़ता बाहर

डायलसिस, फिजियोथेरेपी, आई ओपीडी, मेजर ओटी आदि के लिए बाहर नही जाना पढता जिला अस्पताल में जिले वासियों को हर सम्भव स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिला अस्पताल में चार नए यूनिट डायलसिस, फिजियोथेरेपी, आई ओपीडी, मुख्य ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन कर नई सौगात दी थी। जिला अस्पताल में सेवाओं के विस्तार होने से आमजनों की निर्भरता सीमावर्ती पड़ोसी जिले और अन्य राज्यों से कम हो गई है। पूर्व में छोटे बड़े ऑपरेशन के लिए मरीजों को उचित उपचार के लिए अन्य बड़े अस्पताल जाना पड़ता था। अब जिला अस्पताल में ऑपरेशन सुविधा के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रारंभ हो गई है।

सुकमा में भी बड़े शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधा

अब सुकमा में भी बड़े शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधा प्रदान की का रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप आज जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी संस्थागत प्रसव का लाभ दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में स्थित हमर लैब की व्यवस्थाओं के कारण अब आमजनों को खून जाँच, पेशाब जांच, बलगम जांच के साथ ही अन्य प्रकार की जांच उपलब्ध कराई जा रही है।

आई ऑपरेशन थियेटर, मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जिले में मोतियाबिंद के मरीजों को अब बिना इंतज़ार के ऑपरेशन सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अब मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन के लिए भी पृथक से आई ऑपरेशन थियेटर का भी निर्माण किया गया है, जहां मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। जिससे मोतियाबिंद के स्तर को कम करके शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। अस्पताल परिसर मुख्य ऑपरेशन थियेटर के प्रारंभ होने से मरीजों को चिकित्सक के परामर्श पर तुरंत ऑपरेशन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

डायलिसिस के मरीजों को दी जा रही नि:शुल्क सुविधा

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डायलसिस यूनिट की स्थापना से जिले में किडनी से जुड़े बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत दिया है। 

अब आमजनों को नि:शुल्क डायलासिस की सुविधा दी जा रही है। इसके शुभारंभ से जिले वासियों को निश्चित तौर से इसका लाभ मिल रहा है। पूर्व में किडनी के मरीजों को डायलसिस करने के लिए सीमावर्ती राज्य और पड़ोसी जिले पर निर्भर रहना पड़ता था और कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। अब जिला अस्पताल में डायलसिस की सुविधा उपलब्ध होने से निर्भरता कम हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news