रायगढ़

महिला दिवस पर विशेष योग चिकित्सा शिविर का आयोजन
11-Mar-2023 7:15 PM
महिला दिवस पर विशेष योग चिकित्सा शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 मार्च। ओजस योग मंदिर की योग संचालिका श्रेया अग्रवाल ने बताया कि महिला दिवस पर पांच दिवसीय विशेष योग चिकित्सा का आयोजन अग्रोहा भवन में किया गया है, जो 9 मार्च से प्रारंभ है। यह शिविर 13 मार्च तक चलेगा। शाम 5 से 6 बजे तक केवल महिलाए इसके शामिल हो सकती हंै।

महिलाओं के लिए नि:शुल्क दर्द निवारण शिविर में कमर दर्द, सर्वाइकल, घुटना दर्द, कंधा और पैरों के दर्द के लिए विशेष योगाभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के शुभारंभ के दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी भी मौजूद रही।

 इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि महिलाएं कभी अशक्त नहीं रही, आदि शक्ति के रूप के सृष्टि की रचना से लेकर असुरी शक्तियों के विनाश सृष्टि को बचाने में स्त्री की शक्ति सराहनीय रही। समाज यह न भूले कि काली आदि शक्ति के क्रोध का वह स्वरूप है, जिसके सामने स्वयं शिव नतमस्तक रहे। चौबीसों घंटे काम करने वाली स्त्री बिना वेतन के काम करती हंै।

स्त्री के लिए कोई रविवार नहीं होता। बेटियों के अच्छे प्रदर्शन पर बेटों जैसे होने पर बधाई देने की परिपाटी पर आपत्ति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह बेटियों को कमजोर करने की साजिश है।

 पूनम सोलंकी ने कहा कि स्त्री को स्वावलंबी बनने की जरूरत है। स्त्री के साथ भेदभाव हर घर के अंदर ही है। घर घर योग हेतु अलख जगाने हेतु श्रेया अग्रवाल व उनके परिवार के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि समाज आपका ऋणी रहेगा।

शिविर के दौरान महिलाओं को यह समझाया गया कि घरेलू काम काज के दौरान आए रोगों का उपचार बिना दवाओ के सेवन से नियमित योग से कैसे सहजता से किया जा सकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news