रायगढ़

ढाबे पर खड़ी एक्सीडेंटल बाइक की चोरी
12-Mar-2023 2:45 PM
ढाबे पर खड़ी एक्सीडेंटल बाइक की चोरी

रायगढ़, 12 मार्च। भूपदेवपुर पुलिस ने शनिवार को बाइक चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल कर रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चोरी और धोखाधड़ी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

घटना को लेकर बाइक मालिक सुख लाल यादव (40) थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला जांजगीर चांपा के जांजगीर डबरीपार का रहने वाला है और वर्तमान में ग्राम उच्चभिठ्ठी रायगढ़ में रहकर जिंदल कंपनी श्रमिक का कार्य कर रहा है। चार साल पहले जांजगीर में बाइख खरीदा था जिसमें ड्यूटी आना जाना करता था। 30 सितंबर 2022 को घर जाते समय शाम लगभग 07.30 बजे एनएच-49 में ग्राम चारभांठा के पास पत्थर से टकरा कर गिर जाने से सिर में चोंट आया था, घटना समय भीड़ लग गया। डायल 112 वाहन खरसिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।  बाइक को ढाबा किनारे खड़ा कर दिये थे।  दूसरे दिन सुबह बाइक लेने दुर्घटना स्थल पहुंचा तो ढाबा के पास नहीं थी। 

कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। बाइक चोरी की जानकारी अपने परिचितों को दिया था और अपने स्तर पर खोजबीन कर करे थे कि कुछ दिन पहले बाइक को किरोडमल नगर रायगढ़ जिंदल प्लांट के बाइक स्टैण्ड पार्किंग में खड़ी थी पर रजिस्टर नंबर  सीजी 11 एआर 0646 के जगह सीजी-11 एआर 8646 लिखा हुआ था। तब वहीं पर छिपकर देख रहे थे कुछ देर बाद एक लडक़ा आया और चाबी लगाकर बाइक स्टार्ट किया जिसे रोक कर पूछने पर अपना नाम दीपक पटेल, डोंगीतराई थाना भूपदेवपुर का रहने वाला बताया और बाइक के बारे में सही जानकारी नहीं बता रहा था।

थाना भूपदेवपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे ने अपने स्टाफ के मार्फत संदेही दीपक पटेल को तलब किये। कड़ी पूछताछ में संदेही दीपक ने चारभाठा ढाबा के पास से बाइक चोरी करके लाना और नम्बर प्लेट बदलकर स्वयं चलाना बताया। आरोपी दीपक पटेल (27) भूपदेवपुर में धोखाधड़ी और चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया, जिसका जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news