रायगढ़

सात माह बाद भी गाड़ी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, परिजनों में आक्रोश
12-Mar-2023 3:11 PM
सात माह बाद भी गाड़ी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, परिजनों में आक्रोश

ट्रक की चपेट में हुई थीं 3 मौतें, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मार्च। 
रायगढ़ जिले के खरसिया थाना के पुलिस पर एक ट्रक मालिक भारी पड़ रहा है, दुर्घटना के सात माह बीत जाने के बाद घटना करने वाले वाहन को पकड़ नहीं पाई है।
खरसिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ में 5 अगस्त 2022 को एक खम्बा से भरी ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने चपेट में ले लिया और दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई थी। कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

मृतकों के परिजन बहादुर सिंह अगरिया बांधापाली थाना करतला जिला कोरबा ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत पत्र में जिक्र करते हुए लिखा है-मैं अपने पुत्र घसिया राम व उसके साथी रुपेन्द्र राठिया तथा मेरे भतीजा रुप सिंह अगरिया रुप नारायण अगरिया एवं भुबनेश्वर सिंह राठिया अपने-अपने दो मोटर साइकिल वाहन से बांधापाली से खरसिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ शिवमंदिर जल चढ़ाने के लिए आये थे। जल चढ़ाकर हम सभी अपने- अपने मोटर साइकिल से वापस अपने निवास स्थान बांधापाली आ रहे थे। मेरे भतीजा रुप सिंह अगरिया रुप नारायण अगरिया और भुवनेश्वर सिंह राठिया अपने  मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 12 बीबी 8066 में सवार हो कर वापस आ रहे थे तभी एक खम्बा लोडेड टक वाहन के चालक अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चपेट में ले लिया और दूर्घटना से मेरे दोनों भतीजा और उसके साथी भुवनेश्वर सिंह राठिया की मौत हो गई।

खम्बा लोड ट्रक की पहचान सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से मेरे द्वारा सी जी 07 सीए 5723 के रूप में किया गया है लेकिन खरसिया थाना में दर्ज अपराध में पुलिस द्वारा उस घटना करने वाले वाहन को आज तक जब्त नहीं किया गया है मेरे द्वारा विवेचक से पूछने पर कहा जाता है ट्रक के मालिक से मैंने बात किया है और वह न ही दुर्घटना करने वाले वाहन को थाना ला रहा है और न ही ड्राईवर का नाम बता रहा है, टक मालिक ऊंची राजनीतिक पहुंच रखता है, जब कभी उसकी गाड़ी रोड़ पर चलते हुए मिलेगी तो उसे पकड़ कर जप्ती बना लेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे बोलते हैं।

शिकायतकर्ता ने की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने मांग
शिकायतकर्ता बहादुर सिंह अगरिया ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से शिकायत करते हुए मांग की है कि उस दुर्घटना की जांच किसी उच्च अधिकारी से कराई जावे। ताकि जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी हो सके और हमें न्याय मिल सके। अब देखने वाली बात है कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर कब तक कार्यवाही होती है और उन्हें कब तक न्याय मिल पाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news