रायगढ़

सूने मकान से चोरी, दो गिरफ्तार
12-Mar-2023 3:31 PM
सूने मकान से चोरी, दो गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मार्च। शनिवार
को पुलिस चैकी रैरूमाखुर्द प्रभारी उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार द्वारा मांझीपारा, रैरूमाखुर्द गांव के सूने मकान से बर्तनों की चोरी करने वाले गांव के दो आदतन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया हुआ सारे कांस के बर्तनों को बरामद किया गया और नकबजनी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिकमांझीपारा की हिरमत बाई मांझी (उम्र 50 वर्ष) पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द  आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर बेटी का शादी करने ग्राम ऐडु, छाल गई थी। दो दिन बाद 21 फरवरी को घर वापस आने पर देखी घर के अन्दर से एक बोरा धान, एक कांस की थाली, एक कांस का लोटा, एक बटकी और नकद 5,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इसकी जानकारी के लोगों को देने पर सभी शंका किये कि गांव का ही प्रदीप बेहरा ही छोटी-छोटी सामानों को गांव से चोरी करता है।

शंका के आधार पर प्रदीप बेहरा से पूछताछ किये, तब प्रदीप बेहरा गांव के कार्तिक मांझी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। 27 फरवरी को गांव की मीटिंग में प्रदीप बेहरा चोरी सामान का उतना ही पैसा वापस कर दूंगा कहने पर समझौता कर ली पर अब तक रूपये नहीं देने और टाल मटोल करने पर प्रदीप बेहरा व कार्तिक मांझी के विरूद्ध अपराध दर्ज करायी।

रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी एसआई मान कुंवर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ के साथ मांझीपारा रैरूमाखुर्द दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चैकी लाया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किये जिनके मेमोरेंडम पर चोरी किया 01 कांस का थाली, 01 कांस का लोटा, 01 कांस का बटकी बरामद कर जब्त किया गया है।

आरोपी कार्तिक राम मांझी उम्र 42 साल, प्रदीप बेहरा  34 साल दोनों निवासी रैरूमाखुर्द मांझीपारा चैकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ के कृत्य पर नकबजनी के अपराध में दोनों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news