रायगढ़

छात्रा का हुनर देख चिकित्सा अधिकारी भी कह उठे-वाह
12-Mar-2023 7:20 PM
छात्रा का हुनर देख चिकित्सा अधिकारी भी कह उठे-वाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 मार्च। सभी के चेहरे मुस्कुरा उठे, जब कसैया प्राथमिक शाला घरघोड़ा की एक बच्ची ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा को खुद का बनाया स्टेथोस्कोप दिखाया, और जब उन्होंने उस बच्ची की धडक़नें सुनी तो कहा अरे वाह यह तो मेरे वाले से अच्छा है और सभी खिलखिला उठे।

 ये बात भले ही मजाक में कही गई हो, पर इसका असर बड़ा व्यापक है, इन कुछ शब्दों ने उस बच्ची के आत्मविश्वास को देहलीज लाँघना सिखा दिया। जिन सवालों को लेकर उस बच्ची के मन में डर था वो अब एक खुशनुमा माहौल की स्मृतियों में खो जाएगा और भविष्य में उसका वो डर आत्मविश्वास में बदल जाएगा,यही ध्येय लेकर जनपहल ने शासकीय स्कूल कसैया में एक कार्यक्रम किया, जिसमें बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एक जन्मदिवस कार्यक्रम किया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि  स्कूल में प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य है।

साथ ही एक विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा बनाये गये आकर्षक मॉडल व पोस्टर का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी पटेल ,चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुंदरमनी कौंक, जनपहल की सदस्याओं व तिलोतमा महिला समूह के सदस्यों द्वारा किया गया। इस तरह की छोटी छोटी पहल जिस से छोटी छोटी सीख समाज को मिलती हो यही जनपहल का उद्देश्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news