रायगढ़

रिश्तेदार से प्रेम संबंध के चलते दोस्त की ले ली जान, 2 गिरफ्तार
13-Mar-2023 2:20 PM
 रिश्तेदार से प्रेम संबंध के चलते दोस्त की ले ली जान, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
  दोस्त से काम को लेकर रंजिश और रिश्तेदार से पे्रम संबंध के संदेह के चलते बायंग के युवक की उसके ही दोस्तों ने निर्मम हत्या कर दी। कोतरा पावर ग्रीड के पास पिछले दिनों युवक के अज्ञात शव के मामले में कोतरा रोड पुलिस को ब्लाइंड मर्डर के केस को सुलझाने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गत 18 दिसंबर 22 को कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा पावरग्रिड के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 साल का शव पड़ा मिला था। कोतरारोड पुलिस मर्ग जांच में लेकर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्त ग्राम बायंग, थाना कोतरारोड के कमल दास महंत  उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। शव निरीक्षण पर मृतक के शरीर में आए चोट प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। जांच में मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं होने से थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मामले की सूक्ष्मता से जांच किया जा रहा था। थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए और घटना को लेकर मृतक के गांव बायंग में अपने मुखबिर लगाकर जानकारियां एकत्र किया गया जिसमें मृतक का उसके गांव के देवदास महंत के साथ उठना, बैठना और एक साथ काम धंधा करने की जानकारी मिली तथा गांव के ही कैलाश सिदार की नजदीकी रिश्तेदार के साथ मृतक कमल दास महंत के प्रेम संबंधों की जानकारी का पता चला।
और देवदास महंत के साथ कमल महंत के बीच काम धंधा को लेकर बहसबाजी हुई थी। दोनों संदेही देव दास महंत और कैलाश सिदार को थाना प्रभारी तलब कर दोनों से अलग-अलग तरीकों से पूछताछ किए जाने पर दोनों मिलकर 17 दिसंबर के शाम कमल महंत की हत्या कर शव को कोतरा रोड पावरग्रिड के पास छोडक़र आ जाना बताए। आरोपी देवदास महंत बताया कि वह कमल दास के साथ कई बार शराब बेचने का काम किया था। उसे इस बात की खीज थी कि कमल धंधे में रुपए नहीं लगाता था और कमाई का आधा हिस्सा लेता था। वहीं कैलाश सिदार को उसके नजदीकी रिश्तेदार के साथ कमल का प्रेम संबंध होने का खटास था।
 

दोनों हत्या की योजना बनाकर 17 दिसंबर के शाम कमल को बायंग से मोटर सायकल  में बिठाकर नंदेली लाये, जहां कमल को खूब शराब पिलाए और नंदेली से लेकर ग्राम कोतरा एकांत सुनसान स्थान में लेकर आये और मौका देख कर कमल दास महंत के सिर में राड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिए । 

और कमल के शव को कोतरा पावरग्रिड के पास छोडक़र दोनों वापस अपने-अपने घर ग्राम बायंग चले गए। 

आरोपियों के इकबालिया बयान पर दोनों को हिरासत में लिया गया और घटना में प्रयुक्त लोहे का छड (रॉड) जिसे नहर के अंदर फेंके गए स्थान से पुलिस बरामद की। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news