रायगढ़

30 को रामनामी धुन से सराबोर होगा शहर
13-Mar-2023 2:45 PM
30 को रामनामी धुन से सराबोर होगा शहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
सवा करोड़ हिंदुओं की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमी के दिन नगर में भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। रामनवमी के अवसर पर रायगढ़ में निकलने वाली शोभायात्रा का प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर तक बोलबाला है। इसवर्ष रामनवमी 30 मार्च को है जिसे लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।  

रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में रामनवमी आयोजन समिति ने बैठक आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने रामनवमी को और कैसे बड़े रूप व नए रूप में बनाया जाए इसके लिए अपने सुझाव दिए। सभी ने रामनवमी के आयोजन में तन, मन, धन से सहभागिता निभाने का निश्चय किया।

इस वर्ष रामनवमी का स्वरूप और वृहद होगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। शोभायात्रा यात्रा होने वाली कमियों में सुधार व इसे और अच्छे से कैसे किया जाए इसके लिए उपस्थित रामभक्तों ने सुझाव दिया।
 सभी के सुझावों का आयोजन समिति ने स्वागत करते हुए उन्हें अमल करने का आयोजन समिति ने विश्वास दिलाया।

अगली कड़ी में नगर में निवासरत 60 से अधिक हिन्दू समाजों के बैठक रखी जायेगी। शोभायात्रा में हर समाज द्वारा झांकी आदि निकाली जावेगी।अग्रसेन भवन को श्री रामनवमी आयोजन की अस्थायी कार्यालय बनाया गया है। जहाँ रामनवमी की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक रामभक्तों को इस आयोजन में अपनी उपस्थिति देने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news